---विज्ञापन---

WWE

40 साल का फेमस रेसलर होगा WWE में John Cena का अंतिम विरोधी, खुद बड़े संकेत देकर निकाली भड़ास

दिसंबर, 2025 में जॉन सीना अपने WWE करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका सामना किसके साथ होगा. अब इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 24, 2025 10:28
जॉन सीना

John Cena: WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. अपने कुछ पुराने विरोधियों से उनकी टक्कर हो चुकी है. फैंस उन्हें लेकर काफी उत्साहित हैं. 13 दिसंबर, 2025 को Saturday Night’s Main Event में सीना अपने WWE करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका अंतिम विरोधी कौन होगा. लोग इस पर लगातार चर्चा कर रहे हैं. अब एक 40 साल के फेमस स्टार ने संकेत दिए हैं कि वह सीना को चुनौती दे सकते हैं. वैसे सीना और उनके बीच मैच होना बनता भी है.

कौन होगा WWE में जॉन सीना का अंतिम विरोधी?

ड्रू मैकइंटायर अब WWE के बड़े स्टार बन चुके हैं. पिछले साल जब जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट रन का ऐलान किया था तब से मैकइंटायर लगातार बयान दे रहे हैं. उनका कहना है कि वह सीना के साथ मैच लड़ना चाहते हैं. मैकइंटायर ने यह भी कहा कि वह जॉन को कई बार ललकार चुके हैं लेकिन उनका कभी जवाब नहीं आया. अब ऐसा लगता है कि उन्हें सीना के खिलाफ बड़ा मौका मिलने वाला है.

---विज्ञापन---

जॉन सीना का आने वाले महीनों में ब्रॉक लैसनर के साथ मैच होना भी पक्का है. SummerSlam 2025 के अंत में लैसनर ने वापसी करते हुए सीना पर एफ-5 लगाया था. खैर लिस्ट में अब मैकइंटायर का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में सीना का सामना करने के बारे में संकेत दिए हैं. उन्होंने लोगन पॉल से कहा कि वह किसी भी तरह सीना से बदला लें. मैकइंटायर ने यह भी कहा कि बदले के लिए लोगन को चाहे कुछ भी करना पड़े वह करना चाहिए.

WWE Clash in Paris 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?

जॉन सीना अपने रिटायरमेंट टूर में अभी तक दो बार कोडी रोड्स का सिंगल्स मैच में सामना कर चुके हैं. रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती. इसके बाद सीना ने रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ और सीएम पंक का सामना किया. हाल ही में हुए समरस्लैम 2025 में कोडी ने सीना को हराकर टाइटल अपने नाम किया. Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. वहां पर लोगन पॉल का सामना सीना करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE Clash in Paris में होने वाले John Cena के मैच का नतीजा आया सामने, दिग्गज ने की भविष्यवाणी!

First published on: Aug 24, 2025 10:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.