Brock Lesnar: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा. फैंस को बड़े मुकाबले देखने को मिले. शो की शुरुआत ब्रॉक लैसनर ने की. वह जॉन सीना को लेकर कुछ कहने वाले थे लेकिन उससे पहले ही आर-ट्रुथ ने एंट्री की. ट्रुथ ने कहा कि वह सीना के बड़े भाई हैं. लैसनर और ट्रुथ के बीच बातचीत हुई. अंत में लैसनर ने ट्रुथ को जबरदस्त एफ-5 देकर धराशाई कर दिया. खैर इसके बाद जो हुआ उसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी. लैसनर को लाइव टीवी पर शर्मिंदा होना पड़ा.
WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर के साथ क्या हुआ?
ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट में आर-ट्रुथ की दखलअंदाजी देखकर सभी हैरान रह गए थे. उन्होंने अपने बचपन के हीरो जॉन सीना के साथ रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. ट्रुथ ने सीना के हील टर्न को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि लैसनर की हालत सुपर सीना खराब कर देंगे. थोड़ा बहुत कॉमेडी के बाद माहौल एकदम गरमा गया. लैसनर ने गुस्से में आकर ट्रुथ को जबरदस्त एफ-5 देकर धराशाई कर दिया. इसके बाद फैंस ने उन्हें खूब बू किया.
ट्रुथ को एफ-5 लगाने के बाद लैसनर को शर्मनाक वॉर्डरोब मालफंक्सन का सामना करना पड़ा. उनकी जींस फट गई. लैसनर की जींस इतनी फट गई थी कि उनका इनरवियर दिख रहा था. लैसनर की बुरी हालत देखकर कुछ फैंस तो हंस पड़े थे. द बीस्ट ने इसे काफी सहजता से फैंस को दिखाया और हंसकर बैकस्टेज चले गए.
Brock Lesnar ripped his trousers and shows it off to the crowd.
pic.twitter.com/OyP6w528sj---विज्ञापन---— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 13, 2025
WWE Wrestlepalooza 2025 में होगा बड़ा मैच
Wrestlepalooza 2025 का आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. अब इस इवेंट के आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. फैंस को वहां पर ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना का मैच देखने को मिलेगा. दोनों के बीच पिछले हफ्ते मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया था. लैसनर और सीना के बीच साल 2014 में अंतिम मैच हुआ था. अब एक अंतिम मैच इनके बीच होगा. ट्रिपल एच ने कहा था कि सीना के अनुरोध पर ही लैसनर को वापस लाया गया है. SummerSlam 2025 में लैसनर ने वापसी कर सीना को धमाकेदार एफ-5 दिया था.