Batista: WWE में अक्सर आपने देखा होगा कि कई रेसलर्स रिटायरमेंट के बाद भी कुछ मैचों के लिए वापसी करते हैं. अब इस लिस्ट में दिग्गज बतिस्ता का नाम भी जुड़ सकता है. उन्होंने 2019 में अंतिम मैच WWE में लड़ा था. बतिस्ता हॉलीवुड में भी अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. बतिस्ता पहले कई बार रिंग में वापसी की संभावना को खारिज कर चुके हैं लेकिन रेसलिंग में अनिश्चितता को देखते हुए किसी भी चीज से इनकार नहीं किया जा सकता है.
WWE रिंग में बतिस्ता की हो सकती है वापसी
हाल ही में WWE प्रीमियम लाइव इवेंट पैनलिस्ट पीटर रोसेनबर्ग ने क्रिस वैन विलेट के साथ बात की. पीटर ने वहां पर बतिस्ता की वापसी के बारे में बैकस्टेज बातचीत पर चर्चा की. साथ ही साथ उन्होंने अपने विचार भी रखे. रोसेनबर्ग ने कहा,”हमने उन सभी लोगों के बारे में बात की जिनका सेंस बनता है. एक नाम जिसका अभी ज्यादा जिक्र नहीं हुआ है. यह बहुत ही असंभव भी है. मैं शायद यहां तक पहुंच रहा हूं लेकिन जब आप सोचते हैं कि उन्होंने निश्चित टाइम पर क्या प्रतिनिधित्व किया था. पिछला Saturday Night’s Main Event डीसी में हुआ था. अगर आप यह सुनते हैं (बतिस्ता का थीम बजता है)”.
रोसेनबर्ग ने आगे कहा,”मैं स्वार्थी हूं. मैं एक फैन भी हूं. मैं अंत से खुश नहीं हूं. मैं बतिस्ता को एक बार फिर देखना चाहूंगा. मुझे लगता है कि और भी बहुत कुछ है. मुझे लगता है कि एक और कहानी सुनाई जानाी बाकी है”. रोसेनबर्ग की बातों से साफ लग रहा है कि WWE के अंदर बतिस्ता की वापसी की चर्चा चल रही है. हो सकता है कि आने वाले समय में उनका जलवा फिर से देखने को मिले.
ये भी पढ़ें:-24 साल के रेसलर ने WWE में चैंपियन बनकर रचा इतिहास, फेमस स्टार की बादशाहत एक झटके में खत्म
WWE में बतिस्ता का अंतिम मैच किसके साथ हुआ था?
WWE में बतिस्ता ने जबरदस्त काम किया था. 2000 के दशक की शुरुआत से ही वह छा गए थे. एवोल्यूशन ग्रुप का भी वह हिस्सा रहे. वहां से उन्हें बढ़िया सफलता मिली. WWE ने भी उन्हें समय-समय पर अच्छा पुश दिया. आपको बता दें 2019 में हुए WrestleMania 35 में उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच ट्रिपल एच के साथ लड़ा था. वहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से WWE रिंग में कभी भी बतिस्ता नज़र नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ें:-Seth Rollins का चमकता करियर हुआ ‘बर्बाद’, धोखे और इंजरी के बाद इतने समय के लिए WWE से छुट्टी