Seth Rollins: WWE में इस समय सैथ रॉलिंस काफी चर्चा में चल रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में उनके साथ बहुत कुछ हो गया है. पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुए Crown Jewel इवेंट में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप जीती. इसके बाद Raw के एपिसोड में उनके ऊपर पॉल हेमन, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने टर्न ले लिया. बाद में बताया गया कि वह शोल्डर इंजरी से जूझ रहे हैं और उनकी जल्द सर्जरी हो सकती है. टीवी से बाहर करने के लिए उन्हें लेकर बड़ा कदम उठाया गया. खैर अब एक बड़ी खबर उन्हें लेकर सामने आ रही है.
WWE Raw में होगा बड़ा ऐलान
रेसलमेनिया 41 में सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन साथ आए थे. दोनों ने द विज़न ग्रुप बनाया, जिसमें ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड शामिल हुए. इन्होंने लगातार हर हफ्ते Raw में अपना दबदबा बनाया. रॉलिंस के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी है. ऐसा लगा था कि ग्रुप लंबे समय तक साथ रहेगा लेकिन Raw के एपिसोड में मामला गड़बड़ हो गया. ब्रेकर ने रॉलिंस को स्पीयर और रीड ने सुनामी देकर धराशाई कर दिया.
WWE.com ने खुलासा किया है कि Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स पिछली Raw में हुई घटनाओं के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस की स्थिति पर अपडेट देंगे. मजेदार बात यह है कि WWE ने रॉलिंस के बिना द विज़न का नया रेंडर जारी किया है. कंपनी द्वारा विज़न ग्रुप को लेकर भी नई जानकारी प्रदान की जाएगी.
WWE DROPPS A NEW RENDER WITH THE VISION WITHOUT SETH ROLLINS
NEW ERA BEGINS. #WWERAW pic.twitter.com/j7ykpJBymZ---विज्ञापन---— FADE (@FadeAwayMedia) October 18, 2025
Adam Pearce is set to provide an update on Seth Rollins this upcoming Monday on RAW. pic.twitter.com/hAeTFPbJMt
— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 18, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में Cody Rhodes हीरो से बने ‘विलेन’, 40 साल के रेसलर को टाइटल से धोया, अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
क्या सैथ रॉलिंस कर रहे हैं चोट का नाटक?
Crown Jewel में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच के दौरान सैथ रॉलिंस को इंजरी का सामना करना पड़ा है. यह बात लगातार सामने आ रही है. कई लोग इस बात को सच नहीं मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह स्टोरीलाइन का हिस्सा भी हो सकता है. आपको याद होगा SummerSlam 2025 से पहले भी रॉलिंस ने फेक इंजरी का नाटक किया था. उन्होंने SummerSlam 2025 में आकर सीएम पंक के ऊपर मनी इन द ब्रीफकेस कैश-इन कर चैंपियनशिप जीती थी. खैर अब देखना होगा कि रेड ब्रांड के आगामी एपिसोड में उन्हें लेकर क्या जानकारी मिलती है.
ये भी पढ़ें:-John Cena का 23 साल का सपना…रिटायरमेंट से पहले होगा पूरा, WWE में इस टाइटल को पहली बार जीतकर रचेंगे इतिहास!