Saturday Night’s Main Event: WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन आगामी 1 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहां पर सभी को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिलने वाला है. सीएम पंक और जे उसो के बीच चैंपियनशिप मैच होगा. यह मुकाबला आसानी से खत्म नहीं होने वाला है. कोई ना कोई बवाल वहां पर जरूर देखने को मिलेगा. इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस सहित पांच स्टार्स के बारे में बताएंगे जो Saturday Night’s Main Event में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को बर्बाद कर सकते हैं.
रोमन रेंस
Crown Jewel 2025 में हार के बाद से रोमन रेंस अभी तक टीवी पर दिखे नहीं हैं. वहां पर गलती से जे उसो ने उन्हें स्पीयर मार दिया था. इस वजह से उनकी हार हुई थी. रेंस, जे उसो और जिमी उसो के बीच एक अलग स्टोरी चल रही है. जे के सलाहकार के रूप में रेंस काम कर रहे हैं. Saturday Night’s Main Event में रोमन वापसी कर पंक और जे के मैच को बर्बाद कर सकते हैं. वह पंक के ऊपर हमला कर सकते हैं. उनकी वजह से जे को जीत मिल सकती है.
जिमी उसो
जे उसो और जिमी उसो के बीच तनाव चल रहा है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में हुए बैटल रॉयल मैच में जिमी को जे ने एलिमिनेट कर दिया. जिमी इस बात से खुश नहीं थे. Saturday Night’s Main Event में होने वाले चैंपियनशिप मैच में जिमी की दखलअंदाजी के चांस बहुत लग रहे हैं. हो सकता है कि वह जे के ऊपर टर्न लेकर उन्हें मैच हरा दें. उनका कोई ना कोई रोल जरूर रहेगा.
ये भी पढ़ें:-‘Cody Rhodes की अगले हफ्ते बादशाहत खत्म हो जाएगी’- पूर्व WWE चैंपियन ने भरी हुंकार
ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर
मौजूदा समय में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर की जोड़ी ने तबाही मचा रखी है. इनका कुछ पता नहीं है कि यह कब क्या कर दें. इनका पंगा पंक और जे उसो के साथ भी है. दोनों ने सैथ रॉलिंस के ऊपर भी टर्न ले लिया है. Saturday Night’s Main Event में रीड और ब्रेकर भी बवाल मचा सकते हैं. हो सकता है कि दोनों वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में आकर पंक और जे पर हमला कर दें. ब्रेकर से इस तरह की उम्मीद लगाई जा सकती है.
एलए नाइट
एलए नाइट का पंगा जे उसो और सीएम पंक के साथ चल रहा है. नाइट भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की कतार में हैं. सभी को लगा था कि Raw में हुए बैटल रॉयल मैच को नाइट जीतेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जे उसो ने बाजी मारी. अब Saturday Night’s Main Event में होने वाले चैंपियनशिप मैच में नाइट भी बवाल मचा सकते हैं. उनकी वजह से मैच का नतीजा पलट सकता है.
ये भी पढ़ें:-बॉक्सिंग जगत के 3 धुरंधर जो WWE रिंग में मचा चुके हैं तहलका, एक ने तो ‘मॉन्स्टर’ को चटाई थी धूल










