TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WWE के 3 उभरते सुपरस्टार्स जो Roman Reigns को रिटायर कर सकते हैं

WWE से रोमन रेंस बहुत जल्द रिटायर हो सकते हैं. कई बार वो इंटरव्यू में इसके संकेत दे चुके हैं. कुछ स्टार्स हैं जो उन्हें रिटायर करने का माद्दा रखते हैं. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

रोमन रेंस को कौन करेगा रिटायर?

Roman Reigns: WWE में अब रोमन रेंस किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पिछले पांच साल उन्होंने बेहतरीन काम कर सभी के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली है. रेंस ने अब पार्ट-टाइम शेड्यूल हो गया है. वो धीरे-धीरे अपने कदम हॉलीवुड की तरफ बढ़ा रहे हैं. रोमन कई बार संकेत दे चुके हैं कि वो बहुत जल्द रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लेंगे. यहां हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जो रोमन को रिटायर कर सकते हैं.

ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर WWE का फ्यूचर हैं. कंपनी ने भी ये चीज बता दी है. इस वजह से उनके साथ पॉल हेमन काम कर रहे हैं. ब्रेकर और रोमन रेंस का इस साल कई बार आमना-सामना हो चुका है. दोनों ने स्पीयर की बरसात भी की. अभी तक इनके बीच सिंगल्स मुकाबला नहीं हुआ है. शायद ये मुकाबला कंपनी ने बाद के लिए बचाकर रखा हुआ है. रेंस को रिटायर करने का सौभाग्य कंपनी ब्रेकर को दे सकती है. कहीं ना कहीं ये कदम कंपनी का सही भी रहेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-2025 खत्म होने से पहले इन 4 मौजूदा WWE चैंपियंस का कटेगा पट्टा! टाइटल रन का हो सकता है अंत

---विज्ञापन---

जे उसो

जे उसो WWE में लंबे समय से काम कर रहे हैं. उन्होंने ज्यादातर टैग टीम डिवीजन में ही काम किया है. पिछले कुछ सालों में जे ने खुद को सिंगल स्टार के रूप में भी स्थापित कर लिया है. रोमन के ब्लडलाइन ग्रुप को कंपनी में बहुत सफलता मिली. इसका हिस्सा जे भी थे. जे और रेंस की राइवलरी रही. इन दोनों कजिन भाइयों का इतिहास शानदार है. कंपनी द्वारा रोमन को रिटायर करने का सौभाग्य जे को भी दिया जा सकता है. जे इस चीज के हकदार भी हैं.

जेकब फाटू

जेकब फाटू ने पिछले साल जून में WWE में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी ताकत और मजबूत शरीर से उन्होंने सभी की हालत खराब की. नई ब्लडलाइन को ऊपर उठाने में फाटू का बहुत बड़ा हाथ रहा. फाटू को भी कंपनी फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. दोनों आमने-सामने आ चुके है, लेकिन इनके बीच मैच नहीं हुआ. रेंस को फाटू द्वारा भी रिटायर किया जा सकता है. कंपनी द्वारा इसकी पहल की जा सकती है. फाटू के करियर के लिए ये अच्छा कदम साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड का बोल्ड लुक आया सामने, देखकर पहचानना होगा मुश्किल


Topics:

---विज्ञापन---