WWE: WWE का SummerSlam बहुत बड़ा इवेंट होता है. फैंस हर साल इसका इंतजार करते हैं. सालों से चले आ रहे इस शो में कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई टूटते भी हैं. रोस्टर में मौजूद सभी रेसलर्स समर की सबसे बड़ी पार्टी में हिस्सा लेने का सपना देखते हैं. हालांकि, कुछ ही लोगों को यह सौभाग्य मिल पाता है. 2025 से यह प्रीमियम लाइव इवेंट दो दिन का होने वाला है. खैर हम आपको यहां पर तीन दिग्गजों के बारे में बताएंगे SummerSlam में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं.
द अंडरटेकर
SummerSlam में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले रेसलर्स की लिस्ट में टॉप पर द अंडरटेकर हैं. उन्होंने 16 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. दिग्गज का रिकॉर्ड भी काफी बेहतर रहा है. 1996 तक टेकर का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं था लेकिन उसके बाद चीजें सुधर गईं. SummerSlam में अंडरटेकर को 10 मैचों में जीत मिली है. उन्हें 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला ड्रा रहा. डेडमैन ने 1992 में SummerSlam में अपना डेब्यू मैच लड़ा था.
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं. उनके लिए भी SummerSlam काफी अच्छा रहा है. 2004 में वह WWE के इतिहास में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने थे. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 24 साल की थी. इसके सात साल बाद ऑर्टन ने फिर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती. ऑर्टन ने भी SummerSlam में 16 मैच लड़े हैं. उन्हें आठ मैचों में जीत मिली है. वहीं सात में हार और एक मुकाबला ड्रा रहा है. 2003 में उन्होंने SummerSlam में अपना डेब्यू मैच लड़ा था. 2025 में अगर वह SummerSlam का हिस्सा बनते हैं तो फिर टेकर को पीछे छोड़ देंगे.
जॉन सीना
जॉन सीना ने SummerSlam में 15 मैच लड़े हैं. उनका रिकॉर्ड इस प्रीमियम लाइव इवेंट में ज्यादा खास नहीं रहा है. उन्हें 5 मैचों में जीत और 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सीना ने SummerSlam में साल 2004 में अपना डेब्यू मैच लड़ा है. मौजूदा समय में सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. SummerSlam 2025 में भी उनका मैच कोडी रोड्स के साथ होने वाला है. इस लिहाज से देखा जाए तो 16 मैचों के साथ रैंडी ऑर्टन या अंडरटेकर की बराबरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-कौन हैं WWE दिग्गज John Cena की पत्नी? खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे