Paul Heyman: रेसलिंग की दुनिया में पॉल हेमन का बहुत बड़ा नाम है. वह अपने खास कारनामों के लिए जाने जाते हैं. इस वजह से ही पिछले साल WWE ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था. हेमन ने जिनके साथ भी काम किया वह रेसलर्स बड़े स्टार बन चुके हैं. हालिया दौर की बात करें तो रोमन रेंस इसमें सबसे बड़ा नाम है. कंपनी ने में कहा जाता है कि हेमन के ऊपर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि वह कभी भी आपके साथ बेईमानी कर सकते हैं. यहां हम आपको तीन दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिन्हें 2025 में हेमन धोखा दे चुके हैं.
सीएम पंक
सीएम पंक और पॉल हेमन हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. पिछले साल ब्लडलाइन वॉरगेम्स मैच में रोमन रेंस की टीम में पंक को हेमन ने ही शामिल कराया था. इसके बाद दोनों का कई बार रिंग में याराना देखने को मिला. रेसलमेनिया 41 में पंक, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का मैच हुआ था. वहां पर शर्त के हिसाब से पंक की साइड हेमन खड़े थे. मुकाबले में पंक को हेमन ने चेयर दी. पंक जैसे ही चेयर से रोमन पर हमला करने वाले थे वैसे ही हेमन न उन्हें लो-ब्लो लगा दिया. इस तरह हेमन ने पंक के साथ अपनी दोस्ती खत्म की. पंक ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि इतने बड़े मौके पर हेमन द्वारा उन्हें धोखा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:-53 साल के हॉलीवुड स्टार से होगा WWE में John Cena का आखिरी मैच! हुआ चौंकाने वाला खुलासा
रोमन रेंस
अगस्त, 2025 में पॉल हेमन और रोमन रेंस साथ आए थे. रेंस ने उस समय हील टर्न लिया. इसके बाद से लगातार हेमन ने रेंस के वाइजमैन के रूप में काम किया. रोमन बड़े स्टार बने और वह 1316 दिन तक चैंपियन भी रहे. रेंस की सफलता के पीछे हेमन का सबसे बड़ा हाथ रहा. रेंस के ट्राइबल चीफ कैरेक्टर को भी हेमन ने ही नवाजा. रेसलमेनिया 41 में इस साल ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान रोमन को हेमन ने लो-ब्लो लगा दिया. हेमन ने रॉलिंस से हाथ मिलाया. हेमन की वजह से ही रोमन को हार का सामना करना पड़ा.
Bro was laughing his ass-off while Paul Heyman was crying in pain, forced to betray his best friend (CM Punk) just for him (Roman Reigns), only to get screwed over a minute later, LMAO! 😭
— Ceaser Wrestling (@CeaserWrestles) April 20, 2025
Last night was WILD, One of the Greatest Moment & Match of all time. 🔥#WrestleMania pic.twitter.com/3EZJGDK955
सैथ रॉलिंस
रेसलमेनिया 41 में पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस साथ आए. दोनों ने इसके बाद द विज़न ग्रुप बनाया, जिसमें ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड शामिल हुए. Raw में हर हफ्ते इस ग्रुप ने अपना दबदबा बनाया. रॉलिंस को भी सफलता मिली. उनकी वजह से ब्रेकर और रीड को फायदा हुआ. हालांकि, यह ग्रुप लंबे समय तक चल नहीं पाया. हाल ही में हुए Crown Jewel 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में हेमन, रीड और ब्रेकर ने रॉलिंस को धोखा दे दिया, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी.
ये भी पढ़ें:-WWE में Paul Heyman और उनके साथियों द्वारा Seth Rollins को धोखा देने की असली वजह का हुआ खुलासा