---विज्ञापन---

WWE

3 महीने के अंदर 3 WWE दिग्गजों ने तोड़ दिया दिल, दुनिया से जाने पर सदमे में आ गए फैंस

WWE और रेसलिंग वर्ल्ड के लिए अभी तक यह साल बहुत दुखद रहा है. कुछ दिग्गजों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. हल्क होगन का नाम इसमें सबसे बड़ा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Jul 25, 2025 08:24
WWE

WWE: 2025 में अभी तक प्रोफेशनल रेसलिंग में कुछ चौंकाने वाली खबरें सामने आई हैं. शानदार शुरुआत के साथ जबरदस्त प्रीमियम लाइव इवेंट देखने को मिले हैं. कुछ रेसलर्स के अचानक निधन की खबरों ने भी सभी को हिलाकर रख दिया. कुछ ने तो बहुत छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. फैंस को भी बड़ा झटका लगा. रेसलिंग जगत में जिन लोगों ने काम किया है, उन्होंने दुनिया भर के प्रशंसकों को काफी प्रभावित किया है. यहां हम आपको पिछले तीन महीनों में दुनिया को छोड़कर जाने वाले तीन दिग्गजों के बारे बताएंगे.

साबू

WWE और ECW के दिग्गज साबू का 11 मई, 2025 को 60 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनका जाना भी रेसलिंग के लिए बहुत बड़ी क्षति थी. WrestleMania 41 के दौरान ही उन्होंने अपना अंतिम मैच लड़ा था. इसके कुछ समय बाद ही वह दुनिया छोड़कर चले गए. साबू का पूरा नाम टेरेंस माइकल ब्रंक था. 12 दिसंबर, 1963 को जन्मे साबू ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत 1985 में की थी. उन्होंने WWE के अलावा ECW, FMW, NJPW, WCW और TNA में भी कम्पीट किया. WWE में उनका करियर छोटा लेकिन जबरदस्त रहा. 2006 में जॉन सीना के साथ हुए उनके लंबरजैक मैच को आज भी याद किया जाता है.

---विज्ञापन---

केविन निकेल

केविन निकेल का भी दिग्गजों की लिस्ट में नाम आता है. WWE डेवलपमेंटल टैलेंट में उन्होंने अपने काम से सभी को प्रभावित किया. वहां पर उन्हें नकल्स मैडसेन नाम से जाना जाता था. हाल ही में 11 जुलाई को 41 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. निकेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनका 18 साल का रेसलिंग करियर काफी बढ़िया रहा. 2012 और 2013 में उन्होंने NXT में भी कार्य किया था. बैकस्टेज भी केविन ने बड़ा रोल निभाया था. WWE के बाहर इंडिपेंडेंट सर्किट में केविन ने कुछ तगड़े मैच लड़कर अपनी खूब ताकत दिखाई थी.

---विज्ञापन---

हल्क होगन

24 जुलाई, 2025 को 71 साल की उम्र में हल्क होगन का दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया. उनके जाने से पूरी दुनिया सदमे में आ गई. हल्क का जन्म 11 अगस्त, 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा में हुआ था. होगन ने 1980 और 1990 के दशक में WWE को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वह अपने लाल-पीली पोशाक, लंबे सुनहरे बाल और हैंडलबार मूंछों के लिए हमेशा लोकप्रिय रहे. होगन को WWE ने दो बार हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया है.

ये भी पढ़ें:- Hulk Hogan के निधन से शोक में डूबा WWE, सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

First published on: Jul 25, 2025 08:24 AM

संबंधित खबरें