---विज्ञापन---

WWE

बॉक्सिंग जगत के 3 धुरंधर जो WWE रिंग में मचा चुके हैं तहलका, एक ने तो ‘मॉन्स्टर’ को चटाई थी धूल

काफी लंबे समय से खेल जगत की हस्तियां प्रोफेशनल रेसलिंग में शामिल होती रही हैं. WWE हो या कोई अन्य प्रमोशन, सभी जगह इनका जलवा देखने को मिलता है. कंपनियां भी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए इनका भरपूर प्रयोग करती हैं. हम आपको ऐसे वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर के बारे में बताएंगे जिन्होंने WWE रिंग में अपनी क्षमता से बढ़कर प्रदर्शन किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 24, 2025 10:59
WWE

World Champion Boxers: WWE का इतिहास बहुत ही तगड़ा रहा है. कई रेसलर्स ने शानदार काम कर अपना नाम दिग्गजों की लिस्ट में डाला. द रॉक, जॉन सीना और बतिस्ता जैसे स्टार्स अब हॉलीवुड में भी जलवा दिखा रहे हैं. कंपनी बीच-बीच में सेलिब्रिटी को भी रिंग में लाती है. इससे बिजनेस को काफी फायदा पहुंचता है. आपको पता होगा कि WWE में कई MMA फाइटर भी काम चुके हैं. इन्हें काफी सफलता WWE रिंग में मिली. यहां हम आपको तीन वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर के बारे में बताएंजे जो WWE में अपना कमाल दिखा चुके हैं.

टायसन फ्यूरी

टायसन फ्यूरी बॉक्सिंग चैंपियन है. पूरी दुनिया में उनका नाम गूंजता है. फ्यूरी कई बार WWE रिंग में एंट्री कर चुके हैं. Crown Jewel 2019 का आयोजन सऊदी अरब में हुआ था. वहां पर फ्यूरी का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ था. दोनों के बीच करीब आठ मिनट का मैच हुआ. मुकाबले में फ्यूरी का दबदबा देखने को मिला. उन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लगा था कि वह पहली बार WWE रिंग में काम कर चुके हैं. फ्यूरी ने अंत में स्ट्रोमैन को नॉकआउट पंच के जरिए मात दी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में 31 साल की खूबसूरत हसीना का जल्द आएगा तूफान, वापसी की संभावित तारीख का हुआ खुलासा

फ्लॉयड मेवेदर

बॉक्सिंग किंग फ्लॉयड मेवेदर भी WWE में तबाही मचा चुके हैं. WrestleMania 24 में मेवेदर का मुकाबला बिग शो के साथ हुआ था. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. यह मैच काफी आकर्षण का केंद्र रहा था. मेवेदर और बिग शो की हाइट में बहुत अंतर है. इस वजह से सभी को लगा था कि मेवेदर मुकाबला हार जाएंगे. दोनों के बीच करीब 11 मिनट का मैच हुआ. मैच में बिग शो को मेवेदर ने काफी परेशान किया. यह नो-DQ मैच. अंत में नॉकआउट के जरिए मेवेदर ने बिग शो के ऊपर जबरदस्त जीत दर्ज की.

---विज्ञापन---

इवांडर होलीफील्ड

2007 में हुए Saturday Night’s Main Event में इवांडर होलीफील्ड ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. इवांडर का बॉक्सिंग की दुनिया में बहहुत बड़ा नाम है. कई लोगों को पता नहीं होगा लेकिन इवांडर WWE रिंग में मैट हार्डी का बॉक्सिंग मैच में सामना कर चुके हैं. मैच में इवांडर ने MVP को रिप्लेश किया था. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ था. मैच नो-कॉन्टेस्ट पर खत्म हुआ. इस मुकाबले की बुकिंग कुछ खास नहीं की गई थे लेकिन इवांडर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था.

ये भी पढ़ें:-‘Cody Rhodes की अगले हफ्ते बादशाहत खत्म हो जाएगी’- पूर्व WWE चैंपियन ने भरी हुंकार

First published on: Oct 24, 2025 10:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.