---विज्ञापन---

WWE

SmackDown में मिलेंगे बड़े-बड़े तोहफे! 3 चीजें जो WWE Crown Jewel के बाद ब्लू ब्रांड के पहले शो में फैंस के होश उड़ा सकती हैं

WWE Crown Jewel 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद SmackDown के पहले एपिसोड पर फैंस की नजर है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब कंपनी आगे बढ़ने के लिए तैयार है. WWE ने शो को खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. WWE कुछ तरीकों से एपिसोड को खास बना सकता है. आइए आपको बताते हैं कि कौन सी चीजें चौंका सकती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 17, 2025 11:28
WWE SmackDown

SmackDown: WWE Crown Jewel 2025 का सफल समापन हो गया है. इसके बाद Raw का पहला एपिसोड शानदार रहा. फैंस को बड़े सरप्राइज मिले. अब सभी की नजरें SmackDown के एपिसोड पर होंगी. WWE ने शो के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया है. WWE हर तरीके से इस शो को खास बनाना चाहेगा. SmackDown में भी ट्रिपल एच कुछ बड़े-बड़े सरप्राइज देना चाहेंगे. आइए उन तीन चीजों के बारे में बात करते हैं, जो SmackDown में फैंस के होश उड़ा सकती हैं.

कोडी रोड्स के ऊपर हो सकता है टर्न

WWE Crown Jewel 2025 में कोडी रोड्स को सफलता नहीं मिली. वहां पर सैथ रॉलिंस के खिलाफ क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. SmackDown में अब इस हफ्ते अपनी हार को कोडी संबोधित करेंगे. जाहिर सी बात है कि वहां पर कुछ ना कुछ बवाल जरूर होगा. रैंडी ऑर्टन ने भी लंबे समय से उनके टाइटल पर नज़रें गड़ाई हुई हैं. फैंस भी ऑर्टन के हील टर्न का इंतजार कर रहे हैं. इस बार ऑर्टन बड़े गेम खेलकर अपने शिष्य कोडी के ऊपर टर्न ले सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में जल्द आएगा Batista का तूफान! 6 साल बाद वापसी कर मचा सकते हैं तबाही, बड़ा बयान आया सामने

जेकब फाटू की हार

SmackDown में जेकब फाटू का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ होने वाला है. कुछ हफ्ते पहले फाटू ने रिंग में आकर मैकइंटायर पर हमला किया था. वहां से दोनों की राइवलरी शुरू हुई थी. फाटू जीत के लिए सभी के फेवरेट हैं लेकिन उनकी हार हो सकती है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह इंजरी से भी जूझ रहे हैं. कुछ समय से लिए उन्हें इन-रिंग एक्शन से बाहर होना पड़ सकता है. उनकी हार से फैंस को भी दुख पहुंचेगा.

---विज्ञापन---

चैंपियनशिप में बदलाव

SmackDown में में शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस भी एक्शन में नज़र आएंगी. दोनों अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को सोल रुका और जारिया के खिलाफ डिफेंड करेंगी. इस बार नए चैंपियन मिलने की शो में उम्मीद की जा रही है. फ्लेयर और ब्लिस की केमिस्ट्री अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. रुका और जारिया को इस बार बड़ा पुश कंपनी द्वारा दिया जा सकता है. फ्लेयर और ब्लिस को ट्रिपल एच द्वारा तगड़ा झटका मिल सकता है. इस बात की बहुत संभावनाएं दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें:-पति ने WWE में 5 साल बाद लड़ा मैच तो खुशी से उछल पड़ीं पत्नी, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल

First published on: Oct 17, 2025 11:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.