SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा. शो में कुछ बड़े मुकाबले और सैगमेंट हुए. शो की शुरुआत में निक एल्डिस और फिर कोडी रोड्स ने अपनी बात रखी. वहीं मेन इवेंट में कोडी ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ा. इसके अलावा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में भी मजा आया. अगले हफ्ते शो के लिए भी कुछ ऐलान कर दिए गए हैं. यहां हम आपको तीन बड़ी बातों के बारे में बताएंगे जो इस हफ्ते SmackDown के जरिए कंपनी ने इशारों-इशारों में बताईं.
जेकब फाटू अब टीवी पर नज़र नहीं आएंगे
कुछ दिन पहले रिपोर्ट में खबर सामने आई थी कि जेकब फाटू किसी इंजरी से जूझ रहे हैं और वह अब कुछ समय के लिए इन-रिंग एक्शन में दिखाई नहीं देंगे. इस खबर के बावजूद कंपनी ने उन्हें SmackDown में बड़े मैच के लिए शेड्यूल किया गया था. मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए फाटू और ड्रू मैकइंटायर के बीच नंबर वन कंटेंडर्स मैच था. मुकाबले से पहले किसी ने फाटू के ऊपर बैकस्टेज जानलेवा हमला कर दिया. कंपनी ने इस अटैक की बदौलत उन्हें टीवी से बाहर कर दिया है. ऐसा लगता है कि अब वह इस साल शायद ही टीवी पर नज़र आएंगे.
What happened to Jacob Fatu?! 😱 pic.twitter.com/WX6aY82QIh
— WWE (@WWE) October 18, 2025
ये भी पढ़ें:-SmackDown रिजल्ट्स, 17 अक्टूबर, 2025: WWE को मिला नया चैंपियन, Cody Rhodes की हार, पूर्व ट्राइबल चीफ ने मचाया बवाल
Saturday Night’s Main Event में होगा कोडी रोड्स का बड़ा मैच
जेकब फाटू के ऊपर हुए हमले के बाद ड्रू मैकइंटायर को चुनौती देने के लिए कोडी रोड्स आए. दोनों के बीच मैच हुआ. अंत में कोडी ने टाइटल से मैकइंटायर के ऊपर हमला किया. DQ के जरिए उनकी हार हुई. मैच के बाद भी दोनों का ब्रॉल जारी रहा. कोडी ने ऑफिशियल्स और ड्रू के ऊपर छलांग लगाई. आगामी 1 नवंबर को Saturday Night’s Main Event होने वाला है. यहां से अब पता चल रहा है कि वहां पर कोडी और मैकंटायर के बीच किसी बड़ी शर्त वाला मैच होने वाला है.
There's NO stopping @CodyRhodes 😤 pic.twitter.com/2CwyT80Toe
— WWE (@WWE) October 18, 2025
सोलो सिकोआ फिर बन सकते हैं चैंपियन
पिछले कुछ हफ्तों से सोलो सिकोआ और उनके MFT ग्रुप ने बवाल मचाया हुआ है. इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला. इन्होंने रे फीनिक्स के ऊपर हमला किया. सैमी ज़ेन और इल्जा ड्रेगनोव के मैच में भी सोलो आए. उनकी वजह से सैमी को टाइटल गंवाना पड़ा. मैच के बाद इल्जा और सैमी के ऊपर MFT ने हमला किया. सोलो ने इस दौरान कहा कि वह फिर से चैंपियन बनेंगे. MFT का आमना-सामना वायट सिक्स से भी हुआ. ऐसा लगता है कि बहुत जल्द सिकोआ चैंपियन बनने वाले हैं. या तो टैग टीम या फिर यूएस चैंपियन बनने की ओर वह बढ़ रहे हैं.
Two can play that game, Solo Sikoa.
— WWE (@WWE) October 18, 2025
The Wyatt Sicks have a message of their own… 👀 pic.twitter.com/WT3V7IskvN
ये भी पढ़ें:-403 दिन बाद वापसी और बन गए चैंपियन…WWE में Roman Reigns के दोस्त की बादशाहत खत्म










