WWE Stars: WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. वहां पर मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप मैच हुआ. मुकाबले में रॉलिंस ने जीत दर्ज की. मैच के दौरान रॉलिंस के शोल्डर में इंजरी आ गई थी. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में पॉल हेमन, ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने रॉलिंस के ऊपर टर्न लिया. बाद में पता चला कि रॉलिंस की जल्द ही शोल्डर सर्जरी हो सकती है. अब उन्हें अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल भी छोड़ना पड़ सकता है. इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो रॉलिंस के संभावित टाइटल छोड़ने के बाद नए चैंपियन बन सकते हैं.
सीएम पंक
सैथ रॉलिंस अगर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल छोड़ते हैं तो फिर सभी पहली प्राथमिकता सीएम पंक को ही देंगे. पंक सभी के फेवरेट हैं. 2023 में वापसी के बाद से अभी तक उन्होंने बढ़िया काम किया है. पंक मौजूदा समय में वर्ल्ड टाइटल डिजर्व भी करते हैं. उनकी वजह से कंपनी को फायदा मिल सकता है. समरस्लैम 2025 में उन्होंने टाइटल जीता था लेकिन रॉलिंस ने उनके ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफेकस कैश-इन कर दिया था. वैसे मौजूदा समय में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर भी पंक ही हैं. उन्होंने Raw में एलए नाइट और जे उसो को हराकर टाइटल शॉट प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के लिए दीवानगी, WWE फैन ने Crown Jewel के टूटे टेबल को इतने लाख में खरीद कर चौंकाया
ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर उभरते हुए सुपरस्टार हैं. फ्यूचर में उनका वर्ल्ड चैंपियन बनना तय है. कंपनी ने बता दिया है कि वह इंडस्ट्री के फ्यूचर हैं. इस वजह से ही उन्हें पॉल हेमन गाय भी बना दिया गया. Raw में ब्रेकर ने ही पहले सैथ रॉलिंस को स्पीयर मारकर धराशाई किया था. इसके बाद ब्रॉन्सन रीड ने उन्हें सुनामी मूव दिया. ब्रेकर ने अंत में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल भी अपने हाथ में लेकर ऊपर उठाया. ट्रिपल एच और ब्रेकर के साथ भी जा सकते हैं. रॉलिंस टाइटल छोड़ते हैं तो फिर अगले वर्ल्ड चैंपियन ब्रेकर बन सकते हैं. वैसे ब्रेकर मौजूदा समय में जिस अंदाज में काम कर रहे हैं वह टाइटल भी डिजर्व करते हैं.
एलए नाइट
एलए नाइट के लिए पिछले कुछ साल बहुत ही शानदार रहे हैं. Raw में वह टॉप फेस स्टार के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें कंपनी ने बड़ा पुश अभी तक नहीं दिया है. वह कई सालों से अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का इंतजार भी कर रहे हैं. अब उन्हें यह मौका दिया जा सकता है. फैंस भी उन्हें चैंपियन बनाने के समर्थन में हैं. नाइट की फैन-फॉलोइंग अब काफी तगड़ी हो गई है. वह अपने दम पर बिजनेस लाने का माद्दा रखते हैं. ट्रिपल एच इस बार उन्हें बड़ा तोहफा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज CM Punk की जबरा फैन, मुलाकात के लिए किया 19 साल इंतजार, देखते ही आंखों से छलके आंसू










