CM Punk: WWE Saturday Night’s Main Event में इस बार काफी मजा आया. कंपनी ने चार चैंपियनशिप मुकाबले तय किए थे और सभी में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. मेन इवेंट में सीएम पंक और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए धमाकेदार मैच हुआ. दोनों ने जीत के लिए अपनी सारी हदें पार कीं. अंत में पंक ने उसो को हराकर अपने करियर में सातवीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती. खैर हम यहां आपको उन तीन कारणों से अवगत कराएंगे कि क्यों ट्रिपल एच ने पंक को नया चैंपियन बनाने का फैसला लिया.
भरोसेमंद सीएम पंक
सैथ रॉलिंस ने हाल ही में इंजरी के कारण वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छोड़ी थी. WWE के सामने सवाल था कि चैंपियन किसे बनाया जाए. कोई ऐसा स्टार होना चाहिए जो बतौर चैंपियन बिजनेस को आगे ले जा सके और जिसके काम पर भरोसा किया जाए. सीएम पंक से अच्छा ऑप्शन दूसरा कोई नहीं हो सकता. पंक नए रेसलर नहीं हैं. सालों से वह रेसलिंग कर रहे हैं और उन्हें पता है कि बिजनेस कैसे लाना है. जे उसो के पास अभी ऐसी क्षमता नहीं है. इस कारण से ही पंक को कंपनी ने चैंपियन बनाया. सबसे बड़ी बात है कि मौजूदा समय में पंक चैंपियनशिप डिजर्व करते हैं.
ये भी पढ़ें:-John Cena के WWE में अंतिम विरोधी को लेकर बड़ा ऐलान, 16 रेसलर्स के बीच होगी ऐतिहासिक मैच के लिए टक्कर
ब्लडलाइन स्टोरी को कायम रखने के लिए
रोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसो के बीच टेंशन चल रही है. पिछले महीने क्राउन ज्वेल में जे ने रेंस को गलती से स्पीयर मार दिया था. इस वजह से उनकी हार हुई थी. तब से रेंस टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. जे और जिमी के बीच भी तनाव बढ़ रहा है. अगर उसो चैंपियन बनते तो फिर ब्लडलाइन स्टोरी शायद ही आगे बढ़ पाती. रेंस के दुश्मन पंक भी हैं. रोमन अब जे के ऊपर उनसे पिन होने का आरोप लगा सकते हैं. वहां से फिर बवाल खड़ा हो सकता है. इस कारण से ही ट्रिपल एच ने शायद पंक को चैंपियन बनाने का फैसला लिया हो.
निगेटिव रिएक्शन
जे उसो ने खुद Raw में सिंगल स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है. उनकी फैन-फॉलोइंग काफी तगड़ी है. एंट्रेंस के वक्त सभी फैंस नाचने लग जाते हैं. हैरानी वाली बात यह है कि सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो को पसंद नहीं किया जाता है. साल की शुरुआत में रॉयल रंबल मैच उसो ने जीता. उनकी वीडियो को खूब डिसलाइक्स मिले. रेसलमेनिया 41 में वह वर्ल्ड चैंपियन बने. इसके बाद भी उनके लिए निगेटिव रिएक्शन आए. हाल ही में उन्होंने बैटल रॉयल मैच जीता. उनकी वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने डिसलाइक किया. अगर इस बार वह चैंपियन बनते तो फिर यही हाल होता. कंपनी ने इससे बचने के लिए शायद पंक को चैंपियन बनाने का फैसला लिया हो.
23K dislikes on the video of Jey Uso winning last night's Battle Royal pic.twitter.com/DF0x9DZHNd
— Cory (@Cory_Hays407) October 21, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई का चैंपियन बनने का टूटा सपना, बेस्ट इन द वर्ल्ड ने 7वीं बार टाइटल जीतकर किया कमाल










