TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

3 कारण क्यों Roman Reigns इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में वापसी कर सकते हैं

WWE Raw का आगामी एपिसोड बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. फैंस को वहां पर बड़े चैंपियनशिप मुकाबले देखने को मिलेंगे. रोमन रेंस की वापसी की अफवाहें भी सामने आ रही हैं. कुछ कारणों से ट्राइबल चीफ वापसी कर सकते हैं.

क्या रोमन रेंस की होगी वापसी?

Roman Reigns: WWE Raw का आगामी एपिसोड काफी शानदार होने वाला है. कंपनी द्वारा रेड ब्रांड के Netflix पर जाने की पहली सालगिरह वहां पर मनाई जाएगी. WWE ने बड़े मैचों का ऐलान किया है, जिसमें कुछ चैंपियनशिप मुकाबले शामिल हैं. फेमस स्टार्स की वापसी भी देखने को मिल सकती है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमन रेंस भी आ सकते हैं. यहां हम तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों Raw के अगले एपिसोड में ट्राइबल चीफ वापसी कर सकते हैं.

WWE स्टार सीएम पंक की मदद के लिए

WWE Raw के एपिसोड में सीएम पंक अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों के बीच तगड़ा मैच होने की उम्मीद है. ब्रेकर जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. मैच की नतीजा कुछ भी निकल सकता है. सर्वाइवर सीरीज 2025 में पंक और रोमन रेंस के बीच याराना देखने को मिला था. आगामी मैच में द विज़न ग्रुप की दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है. रोमन रेंस वहां पर वापसी कर पंक की मदद कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में Drew McIntyre ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, Cody Rhodes की घनघोर बेइज्जती कर मचाई सनसनी

---विज्ञापन---

2026 की शुरुआत को बड़ा बनाने के लिए

आगामी 5 जनवरी को 2026 का पहला WWE Raw का एपिसोड होगा. कंपनी इसे शानदार बनाने की पूरी कोशिश करेगी. इस वजह से ही बड़े मैच भी बुक किए गए हैं. रोमन रेंस अगर आएंगे तो मजा आ जाएगा. 2026 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने के लिए रेड ब्रांड के एपिसोड में रेंस वापसी कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात है कि उनके आने से कुछ नई कहानियां भी सामने निकल कर आ सकती हैं.

ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ राइवलरी शुरू करने के लिए

वैसे सभी को लग रहा है कि ब्रॉन ब्रेकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन जाएंगे, लेकिन कंपनी का कुछ भरोसा नहीं है. आप सभी जानते हैं कि WWE द्वारा हमेशा बड़े सरप्राइज दिए जाते हैं. हो सकता है कि ट्रिपल एच, रोमन रेंस और ब्रेकर की राइवलरी शुरू करवा दें. रॉयल रंबल 2026 में दोनों के बीच मैच हो सकता है. रेंस आगामी रेड ब्रांड के एपिसोड में ब्रेकर के खिलाफ दुश्मनी शुरू करने के लिए आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-3 तरीके जिनसे आगामी WWE Raw के ऐतिहासिक शो में CM Punk के वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच का अंत हो सकता है


Topics:

---विज्ञापन---