---विज्ञापन---

WWE

3 हॉल ऑफ फेमर जिनकी WWE रिंग में भारतीय दिग्गज The Great Khali धज्जियां उड़ा चुके हैं

WWE में भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली ने तगड़ा काम किया था. अपने शानदार रन के दौरान उन्होंने कई दिग्गजों को मात दी. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 17, 2025 16:24
द ग्रेट खली ने इन WWE दिग्गजों को दी मात
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

The Great Khali Big Win: WWE में 2006 से 2014 तक द ग्रेट खली ने धमाकेदार काम किया. विंस मैकमैहन ने उन्हें शुरुआत से ही पुश देना शुरू कर दिया था. 2007 में वो वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए थे. खली की वजह से ही भारत में रेसलिंग को लेकर फैंस उत्साहित हुए. खली ने WWE में कई दिग्गजों को मात दी है. उनकी लंबी कद-काठी के सामने ज्यादा कोई टिक नहीं पाता था. खली को 2021 में हॉल ऑफ फेम में कंपनी ने शामिल किया था. खैर यहां हम आपको तीन हॉल ऑफ फेमर के बारे में बताएंगे जिनकी खली रिंग में धज्जियां उड़ाकर करारी हार दे चुके हैं.

रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो को कुछ साल पहले हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. सबसे बड़ी बात है कि वो अभी भी एक्टिव रेसलर के रूप में काम कर रहे हैं. WWE में द ग्रेट खली की राइवलरी मिस्टीरियो से भी रह चुकी है. 2006 में खली ने जेबीएल के साथ भी काम किया था. इस वजह से ही 12 मई को SmackDown के शो में खली का मुकाबला मिस्टीरियो के साथ हुआ. मिस्टीरियो उस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे. दोनों के बीच मुकाबले को किसी ने पसंद नहीं किया क्योंकि पूरे मैच में खली का ही दबदबा देखने को मिला. उन्होंने रे की हालत खराब कर दी थी. खली ने बहुत ही आसानी से रे को हराकर अपना परचम लहराया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 बड़ी चीजें जो 2026 में Triple H ने WWE के किंग Roman Reigns के लिए जरूर करनी चाहिए

केन

केन का नाम भी दिग्गजों की लिस्ट में आता है. उनके सामने टिक पाना भी हर किसी के बस की बात नहीं होती थी. द ग्रेट खली ने जरूर उन्हें चारों खाने चित किया. WrestleMania 23 में खली का मुकाबला केन के साथ बुक किया गया था. बड़े मैच पर तगड़े प्रदर्शन के लिए खली उत्साहित थे. मुकाबले में खली के सामने केन ज्यादा टिक नहीं पाए. उनके मूव्स का जवाब भारतीय दिग्गज ने शानदार अंदाज में दिया. खली के एक चोकस्लैम से ही केन धराशाई हो गए थे. इसके बाद खली ने आसानी से जीत दर्ज कर ली. खली के करियर की ये बहुत बड़ी जीत थी.

---विज्ञापन---

द अंडरटेकर

द अंडरटेकर रेसलिंग की दुनिया में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. तीन दशक तक उन्होंने WWE में काम किया. द ग्रेट खली ने WWE में आने के बाद सबसे पहले टेकर को ही निशाना बनाया था. दोनों की दुश्मनी काफी तगड़ी रही थी. 2006 में हुए Judgment Day इवेंट में दोनों दिग्गजों के बीच टक्कर हुई थी. मैच में फैंस का पूरा समर्थन टेकर को ही था. खली को सभी बू कर रहे थे. इसके बावजूद भारतीय स्टार ने तगड़ा प्रदर्शन किया और अंडरटेकर को मात दी.

ये भी पढ़ें:-40 साल के रेसलर ने WWE चैंपियन Cody Rhodes पर लगाया नाटकबाज होने का आरोप

First published on: Dec 17, 2025 04:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.