---विज्ञापन---

खेल

WTC फाइनल में न पहुंचकर भी टीम इंडिया होगी मालामाल, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

WTC Final 2025: टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया इस बार तीसरे पायदान पर रही। वहीं तीसरे पायदान पर रहकर भी टीम इंडिया पर करोड़ों रुपये की बरसात होने वाली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jun 11, 2025 10:36
Team India
टीम इंडिया

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल आज से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने जा रहा है। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंची है तो वहीं टीम के पहली डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया इस बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच नहीं पाई है लेकिन फिर भी टीम पर करोड़ों रुपये की बरसात होने वाली है। डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया इस बार तीसरे पायदान पर रही।

टीम इंडिया को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस बार टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई थी। टीम इंडिया इस बार पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही। रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे पायदान पर रहने के चलते टीम इंडिया को इनाम के तौर पर 12.33 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

---विज्ञापन---

खिताब का बचाव करने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

पिछली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर पहली बार डब्ल्यूटीसी का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताब का बचाव करने उतरेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो वो डब्ल्यूटीसी का खिताब 2 बार जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी।

इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट फॉर्मेट में लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रही है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने पिछले 7 मैचों में लगातार जीत हासिल की है। जिसके चलते पहली बार अफ्रीका की टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंची है, अब टेम्बा बावुमा के पास अपनी कप्तानी में अफ्रीका को पहला डब्ल्यूटीसी का खिताब जिताने का सुनहार मौका है।

ये भी पढ़ें:- WTC Final: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका ट्रॉफी कोई भी जीते, पहली बार होगा ये कारनामा

First published on: Jun 11, 2025 10:36 AM

संबंधित खबरें