---विज्ञापन---

खेल

ऐतिहासिक जीत के बाद भी साउथ अफ्रीका को WTC पॉइंट्स टेबल में नहीं मिले अंक, सामने आई वजह

पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 328 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि मैच में जीत के बाद भी साउथ अफ्रीका को अब डब्ल्यूटीसी 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में कोई अंक नहीं मिले हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 2, 2025 10:04
ZIM vs SA
ZIM vs SA

WTC 2025-27 Points Table: साउथ अफ्रीका की टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, सीरीज का पहला मुकाबला बुलावायो में खेला गया। जिसमें साउथ अफ्रीका ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मैच में मिली जीत के साथ साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 पॉइंट्स टेबल में कोई फायदा नहीं मिला है, क्योंकि ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में नहीं है।

WTC पॉइंट्स टेबल पर नहीं पड़ा कोई असर

साउथ अफ्रीका न जीत के साथ टेस्ट सीरीज का आगाज किया है। हालांकि इस जीत का डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर कोई असर नहीं पड़ा है। ये सीरीज डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र का हिस्सा नहीं है ऐसे में मैच के रिजल्ट का पॉइंट्स टेबल पर भी कोई असर नहीं पड़ा है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है इसके अलावा इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है। वहीं टीम इंडिया का अभी तक पॉइंट्स टेबल में खाता नहीं खुला है, क्योंकि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया आज से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेलेगी, ऐसे में टीम इंडिया एजबेस्टन टेस्ट को जीतकर डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोलना चाहेगी।

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका ने 328 रन से जीता मैच

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 418 रन बनाए थे। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 153 रन बनाए थे, इसके अलावा कॉर्बिन बॉस ने 100 रन की पारी खेली थी। इसके बाद पहली पारी में जिम्बाब्वे की टीम 251 रन ही बना पाई थी। जिम्बाब्वे की तरफ से पहली पारी में सेन विलियम्स ने 137 रन की पारी खेली थी। वहीं वियान मुल्डर ने गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा केशव महाराज ने 3 विकेट हासिल किए थे।

वहीं दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 369 रन बनाए थे। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से वियान मुल्डर ने शानदार शतक लगाते हुए 147 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा केशव महाराज ने 51 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम 208 रन पर ही ढेर हो गई थी और अफ्रीका ने मैच को 328 रन से जीत लिया था। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कॉर्बिन बॉस ने 5 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: एजबेस्टन में आज टॉस होगा काफी अहम, पहले दिन का खेल हो सकता है रद्द

First published on: Jul 02, 2025 09:25 AM

wtc
संबंधित खबरें