WPL 2025: एलिसा हीली महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है। इस वजह से यूपी वारियर्स के पास अपने नए कप्तान का ऐलान करने के लिए 14 से भी कम दिन बचे हैं। हीली ने महिला एशेज के बाद पुष्टि की कि वह आगामी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगी। उनके इस फैसले के बाद वारियर्स को तीन सत्रों में पहली बार एक नया कप्तान मिलेगा।
चोट से परेशान हैं हीली
पिछले तीन महीनों में हीली को चोटों से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। दाएं पैर में चोट लगने के कारण वह महिला टी20 विश्व कप के कुछ मैच नहीं खेल पाई थीं। इसके बाद घुटने में चोट लगने के कारण वह महिला बिग बैश लीग (WBBL) के दूसरे हाफ से भी बाहर हो गई थीं। हीली अपने दाहिने पैर में चोट के कारण महिला एशेज के टी20 मैच से भी बाहर रहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने शरीर का ख्याल रखने की जरूरत है।
वनडे विश्व कप से पहले आराम करेंगी हीली
शनिवार को हीली ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए महिला एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक 16-0 की जीत दर्ज की। हीली ने कहा कि खेल से दूर रहने के दौरान वह खुद को फिर से फिट करने की कोशिश करेंगी, क्योंकि भारतीय धरती पर होने वाला वनडे विश्व कप नजदीक आ रहा है।
🚨 BREAKING 🚨
Alyssa Healy, Australia and UP Warriorz captain, has confirmed her absence from WPL 2025 due to a stress injury in her right foot ❌🟡
.#Cricket #AlyssaHealy #WPL #Australia#India #Cricketimpluse #Womens pic.twitter.com/6TLpwLK6xV— Cricket Impluse (@cricketimpluse) February 2, 2025
ऑस्ट्रेलिया द्वारा डे-नाइट टेस्ट में पारी और 122 रनों से जीत हासिल करने के बाद हीली ने कहा, “दुर्भाग्य से मेरे पास खेलने के लिए कुछ महीने ही बचे हैं। मैं इससे निराश हूं, लेकिन साथ ही थोड़ा आराम पाकर और अपने शरीर को ठीक करने की कोशिश करके खुश हूं। लेकिन मैं अपने पैरों को बर्फ की बाल्टी में रखकर आराम करना चाहती हूं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है कप्तानी
हीली के उपलब्ध न होने की वजह से वॉरियर्स के लिए उमा छेत्री विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं। वहीं, कप्तानी के लिए चमारी अटापट्टू, ताहलिया मैकग्राथ और दीप्ति शर्मा के नाम पर चर्चा हो सकती है।वॉरियर्स का पहला मैच 16 फरवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स से होगा।