WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना पहला मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आज से डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है। स्मृति मंधाना एंड कंपनी का सामना गुजरात जायंट्स से होना वाला है। पिछले सीजन आरसीबी ने वुमेंस प्रीमियर लीग के खिताब को अपने नाम किया था, लेकिन इस बार आरसीबी के लिए खिताब को बचाना उतना आसान नहीं होने वाला है। खिलाड़ियों की चोट ने टीम की टेंशन को काफी ज्यादा बढ़ा रखा है। टीम की कई बड़ी खिलाड़ी चोट के चलते वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 से बाहर हो चुकीं हैं।
ये खिलाड़ी हुईं डब्ल्यूपीएल 2025 से बाहर
पिछले सीजन कमाल का प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ब्रेक पर हैं, जिसके चलते वे इस सीजन को नहीं खेलेंगी। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज सोफी मोलिनक्स और केट क्रॉस भी चोट के चलते इस सीजन से बाहर रहने वाली हैं। दूसरी तरफ आशा शोभना और श्रेयंका पाटिल भी फिलहाल चोटों से उभर रहीं हैं। पिछले सीजन आरसीबी की जीत में सोफी डिवाइन और सोफी मोलिनक्स ने अहम भूमिका निभाई थी।
RCB winning the WPL last year despite missing Heather Knight & Kanika Ahuja was some feat
If they make the final again this year while missing all of Sophie Devine, Asha S Joy & Sophie Molineux, it would be even more incredible #WPL #WPL2025
---विज्ञापन---— Mohit Shah (@mohit_shah17) February 13, 2025
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: फ्री में कहां देख सकते हैं RCB बनाम GT मैच? यहां जानें पूरी डिटेल्स
आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को किया शामिल
चोट के चलते बाहर हुईं सोफी मोलिनक्स की जगह टीम में ऑलराउंडर चार्ली डीन को शामिल किया है। इसके अलावा सोफी डिवाइन और केट क्रॉस की जगह हीथर ग्राहम और किम गर्थ को टीम में शामिल किया गया है। इस बार इन खिलाड़ियों से आरसीबी को काफी ज्यादा उम्मीदें होने वाली हैं।
Divine striking from Sophie Devine ✨#WPL #WPLonJioStar #TATAWPL #WPL2025 pic.twitter.com/NlkDMrqj0V
— JioCinema (@JioCinema) January 19, 2025
स्मृति मंधाना पर होगा दारोमदार
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना पर इस बार काफी ज्यादा दारोमदार होने वाला है। इस साल अभी तक स्मृति का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। आयरलैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने 44, 73 और 135 रन की पारियां खेली थी। ऐसे में टीम को अपनी कप्तान से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, ऋचा घोष, डैनी व्याट, एस मेघना, राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वेयरहम, किम गर्थ, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: DC और KKR का नया कप्तान कौन? लिस्ट में 4 खिलाड़ियों का नाम शामिल