WPL 2025 Eliminator Match: महिला प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम की फाइनल में एंट्री होगी, तो वहीं हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो जाएगा। मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी।
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज मुंबई का मौसम साफ रहने वाला है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। मुंबई का तापमान आज 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिलने वाला है।
Road to Glory set 🏆
Which team from the #Eliminator will join the Delhi Capitals for the all-important #Final? 🤔 #TATAWPL | @DelhiCapitals | @mipaltan | @Giant_Cricket pic.twitter.com/zvTDuPXs5c
---विज्ञापन---— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 12, 2025
फ्री में कहां देखें मैच?
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स 18 पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी, जहां आप फ्री में मैच को देख सकते हैं।
Thrill 😱
Quality 👌
Entertainment 💥Here’s how the #TATAWPL 2025 Points Table looks after the conclusion of the league 🔢
At which position did your team finish the league stage? 🤔 pic.twitter.com/vdk3oxqwQQ
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 12, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: KKR के खिलाफ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन, 2 कंगारू खिलाड़ियों को मौका!
नट साइवर-ब्रंट पर रहेंगी नजरें
मुंबई इंडियंस की विस्फोटक बल्लेबाज नट साइवर-ब्रंट पर एक फिर से सभी की नजरें रहने वाली हैं। ये खिलाड़ी हर मैच में मुंबई इंडियंस के लिए जरूरी रन बना रही है। अभी तक इस सीजन में नट साइवर-ब्रंट सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने महिला प्रीमियर लीग 2025 में बल्लेबाजी करते हुए अभी तक 416 रन बनाए हैं और वे डब्ल्यूपीएल के इतिहास में एक सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं।
WPL 2025: MI की स्किवर ब्रंट ने एक सीजन में 400 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी
◆ ब्रंट इस सीजन में 8 मैचों में 69.33 की औसत से 416 रन बटोर चुकी हैं#natsciverbrunt | Nat Sciver Brunt | #WPL2025 pic.twitter.com/SbWZRCVOUe
— News24 (@news24tvchannel) March 12, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: आईपीएल के पहले मैच में RCB और KKR के बीच होगा मुकाबला, जानें आंकड़ों में कौन है आगे