---विज्ञापन---

खेल

WPL 2025: कब, कहां फ्री में देख सकते हैं एलिमिनेटर मैच, जानें कैसा रहेगा मौसम?

WPL 2025 Eliminator Match: महिला प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 13, 2025 07:39
WPL 2025 MI W vs GG W
WPL 2025 MI W vs GG W

WPL 2025 Eliminator Match: महिला प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम की फाइनल में एंट्री होगी, तो वहीं हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो जाएगा। मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी।

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज मुंबई का मौसम साफ रहने वाला है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। मुंबई का तापमान आज 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिलने वाला है।

---विज्ञापन---

फ्री में कहां देखें मैच?

मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स 18 पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी, जहां आप फ्री में मैच को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: KKR के खिलाफ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन, 2 कंगारू खिलाड़ियों को मौका!

नट साइवर-ब्रंट पर रहेंगी नजरें

मुंबई इंडियंस की विस्फोटक बल्लेबाज नट साइवर-ब्रंट पर एक फिर से सभी की नजरें रहने वाली हैं। ये खिलाड़ी हर मैच में मुंबई इंडियंस के लिए जरूरी रन बना रही है। अभी तक इस सीजन में नट साइवर-ब्रंट सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने महिला प्रीमियर लीग 2025 में बल्लेबाजी करते हुए अभी तक 416 रन बनाए हैं और वे डब्ल्यूपीएल के इतिहास में एक सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: आईपीएल के पहले मैच में RCB और KKR के बीच होगा मुकाबला, जानें आंकड़ों में कौन है आगे

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 13, 2025 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें