WPL 2024 UP warriorz Beat Mumbai Indians 6th Match : वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 की पहली जीत आखिरकार एलिसा हीली की टीम को नसीब हुई। मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में छठा मैच खेला गया था। इस मैच में एलिसा हीली ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे। जिसके जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 7 विकेट खोकर 162 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में यूपी वॉरियर्स की तरफ से किरण नवगिरे ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे।
मुंबई का ऐसा रहा हाल
टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी। ओपनिंग करने आई विस्फोटक बल्लेबाज हेले मैथ्यूज ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 55 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। हेले मैथ्यूज ने इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया था। वहीं दूसरी ओपनर यास्तिका भाटिया ने भी 26 रन बनाए थे। इन दोनों ने मिलकर 8 ओवर में 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। इसके बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन तक ही पहुंच सकी थी।
यूपी वॉरियर्स की तरफ से गेंदबाजी में अंजलि सरवानी, ग्रेस हैरिस, सोफी एकलस्टोन, दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1-1 विकेट हासिल किया था। यूपी वॉरियर्स की तरफ से सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। जिसके दम पर वह डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 161 रन पर रोक दिया था।
ये भी पढ़ें- शिखर धवन की हुई वापसी, IPL से पहले दिखाए तेवर; दिनेश कार्तिक गोल्डन डक पर हुए आउट
यूपी वॉरियर्स ने की शानदार वापसी
शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद यूपी वॉरियर्स ने मैच में कमाल की वापसी की थी। पहले सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की थी। उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों पर 57 रन की धुंआधार पारी खेली थी। इसमें उन्होंने 6 चौके और 4 दर्शनीय सिक्स लगाए थे। किरण नवगिरे ने कप्तान एलिसा हीली के साथ मिलकर 9.1 ओवर में 94 रन की धमाकेदार शुरुआत दी थी।
65 Run Stand 👏@deepti_sharma06 and @189Grace take @upwarriorz over the line 👌
Scorecard ▶️: https://t.co/jmTNrFZNfq#TATAWPL | #MIvUPW pic.twitter.com/Y450fBNNz8
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 28, 2024
कप्तान एलिसा हीली ने 29 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली थी। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के दमपर यूपी वॉरियर्स डब्ल्यूपीएल 2024 का पहला मैच जीतने में कामयाब रही है। इनके अलावा ग्रेस हैरिस ने 38 रन बनाए और दीप्ति शर्मा ने 27 रन की पारी खेली थी।दीप्ति शर्मा ने चौका लगाकर यूपी वॉरियर्स को इस सीजन की पहली जीत दिलाई है। बता दें कि बल्लेबाजी के बाद मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी भी आज के मैच में विफल रही थी।
Back to back SIXES from Navgire as she brings up her FIFTY off just 25 deliveries.
A solid knock this! 🔥💥👏
Live – https://t.co/B5aPe30OXX #TATAWPL #MIvUPW pic.twitter.com/ZxgVK6IR5h
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 28, 2024
हरमनप्रीत नहीं खेल रही मैच
मुंबई इंडियंस की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर यह मुकाबला नहीं खेल रही है। उनकी जगह नेट सेवियर ब्रंट कप्तानी संभाल रही है, लेकिन वह बल्ले से कप्तानी पारी खेलने में नाकाम रही। नेट सेवियर ब्रंट नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 गेंदों पर 19 रन बनाकर रन आउट हो गई थीं।हेले मैथ्यूज को छोड़कर मुंबई इंडियंस का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में विफल रहा था। जिसके बाद उन्हें इस सीजन की पहली बार का सामना करना पड़ा।
Innings Break!@mipaltan post a total of 161/6 on the board.@UPWarriorz chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard – https://t.co/B5aPe30OXX #TATAWPL #MIvUPW pic.twitter.com/c99l0iXhil
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 28, 2024
ये भी पढ़ें- BCCI Annual Contract: बीसीसीआई ने इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं दिया कॉन्ट्रैक्ट, करियर पर लग सकता है ब्रेक