WPL 2024 Ellyse Perry: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्टार खिलाड़ी एलिसे पेरी नहीं खेल रही हैं। जिसके बाद फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर एलिसे पेरी दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले जा रहे मैच में क्यों नहीं खेल रहीं हैं। मैच में एलिसे पेरी की गैरमौजूदगी में नादिन डी क्लार्क को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया हैं।
बीमार होने के चलते नहीं खेलीं एलिसे पेरी
रिपोर्ट्स के मुताबित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिसे पेरी की तबीयत खराब हैं। जिसके चलते उनको दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले जा रहे मैच से बाहर रहना पड़ा। एलिसे पेरी के टीम से बाहर रहने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेइंग इलेवन नादिन डी क्लार्क को जगह मिली हैं।
Licking her lips, envisioning the Perry-fect delivery to dish out! 😋#PlayBold #SheIsBold #ನಮ್ಮRCB #WPL2024 #RCBvDC @EllysePerry pic.twitter.com/yoZz9DJdxk
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 29, 2024
---विज्ञापन---
RCB जीत चुकी लगातार दो मैच
वुमेंस प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार आगाज किया है। अभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम अपने दोनों मैच जीत चुकी है। अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया था। पिछले वुमेंस प्रीमियर लीग सीजन के मुकाबले इस बार आरसीबी काफी शानदार लय में दिखाई दे रही है। अभी तक आरसीबी वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में एक भी मैच नहीं हारी है। मुंबई इंडियंस के बाद वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के खिताब का प्रबल दांवेदार आरसीबी को माना जा रहा है। इसके अलावा हर मैच में आरसीबी को फैंस का भी भरपूर सपोर्ट मिल रहा है।
It’s match-o-clock ⌚
Time to #PlayBold, girls! 👊#SheIsBold #ನಮ್ಮRCB #WPL2024 #RCBvDC pic.twitter.com/a5TEiIXYZQ
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 29, 2024
दिल्ली के खिलाफ मैच में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।
We have a chase on our hands. ⚔️
Let’s back our batters to get the job done! 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPL2024 #RCBvDC pic.twitter.com/LfkmJnu2WN
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 29, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 : धोनी की कप्तानी के फैन हुए तीन दिग्गज खिलाड़ी, बताया जीनियस लीडर
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: Shubman Gill से मिलकर भावुक हुए आदिवासी क्रिकेटर के पिता, सिक्योरिटी गार्ड की करते हैं नौकरी
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: आखिर क्यों देवदत्त पडिक्कल को पाटीदार की जगह मिल सकती है धर्मशाला टेस्ट में जगह? जानें 3 बड़े कारण