---विज्ञापन---

IPL 2024: Shubman Gill से मिलकर भावुक हुए आदिवासी क्रिकेटर के पिता, सिक्योरिटी गार्ड की करते हैं नौकरी

Shubman Gill & Robin Minz Father Video: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए पहली बार खेलने वाले आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज के पिता से शुभमन गिल ने एयर पोर्ट पर खास मुलाकात की। जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 29, 2024 20:59
Share :
Shubman Gill Robin Minz Father Francis Xavier Minz Video ipl 2024 Gujarat Titans
Shubman Gill Robin Minz Father Francis Xavier Minz Video ipl 2024 Gujarat Titans Image Credit: Social Media

Shubman Gill & Robin Minz Father Video: आईपीएल 2024 में पहली बार एक आदिवासी क्रिकेटर खेलने वाला है। आदिवासी क्रिकेटर के पिता से आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल ने खास मुलाकात की है। जी हां हम बात कर रहे हैं रॉबिन मिंज की। रॉबिन मिंज को आईपीएल 2024 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने खरीदा था। जिसके बाद इस बार आईपीएल 2024 में रॉबिन मिंज गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

रॉबिन मिंज के पिता एयर पोर्ट पर हैं सिक्योरिटी गार्ड

दरअसल रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज रांची के एयर पोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करते हैं। बेटे का आईपीएल में सिलेक्शन होने के बाद भी उनके पिता अब भी पूरी ईमानदारी से अपनी नौकरी करते हैं। जब टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए रांची पहुंची तो एयर पोर्ट पर रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज ने शुभमन गिल से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान रॉबिन के पिता ने बेटे को गुजरात टाइटंस में लेने के लिए धन्यवाद भी किया। इसके अलावा उन्होंने इस बार गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2024 का खिताब जीतने की भा कामना की। गिल से मुलाकात के दौरान रॉबिन के पिता थोड़े भावुक भी दिखें। इस वीडियो पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद फैंस शुभमन गिल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

झारखंड के रहने वाले आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज ने नीलामी के दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं। 21 वर्षीय खिलाड़ी की शुरुआत में कीमत 20 लाख रुपये थी, जिसमें कई फ्रेंचाइजियों ने काफी रुचि दिखाई। जिसके परिणामस्वरूप आखिर में आकर ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस ने रॉबिन को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा। अपने शक्तिशाली बल्लेबाजी कौशल के लिए प्रसिद्ध मिंज बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। रॉबिन टीम इंडिया के पूर्व सफल कप्तान एमएस धोनी को अपना आइडल मानते हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: आखिर क्यों देवदत्त पडिक्कल को पाटीदार की जगह मिल सकती है धर्मशाला टेस्ट में जगह? जानें 3 बड़े कारण

ये भी पढ़ें:- BCCI Central Contract : कुलदीप यादव को ग्रेड बी में शामिल करने पर भड़के कोच कपिल देव, ग्रेड ए में मिलनी चाहिए थी जगह

ये भी पढ़ें:- BCCI Central Contract: किस राज्य के सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को मिली जगह, देखें पूरी लिस्ट

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Feb 29, 2024 08:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें