Women’s WC 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 इस बार भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 30 सितंबर से होगा। टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले भारत और कुछ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी को लेकर खतरा मंडरा रहा है। इस मैदान पर होने वाले वर्ल्ड कप के सभी मैच लगभग रद्द हो चुके है यानी इस स्टेडियम से मैचों की मेजबानी छीन ली गई है। आखिर कौन-कौन से मुकाबले होंगे रद्द चलिए हम आपको बताते हैं।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं होंगे ये मैच
दरअसल आईपीएल 2025 का खिताब आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर जीता था। आरसीबी का ये पहला आईपीएल खिताब भी था। जिसके बाद बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जीत जश्न मनाया गया था और स्टेडियम के बाहर लाखों की संख्या में फैंस पहुंच गए थे, इसके बाद स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी।
इसके बाद से आरसीबी की टीम और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन सवालों के घेरे में है। वहीं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को महिला वर्ल्ड कप के कुछ मैचों की मेजबानी सौंपी गई थी, लेकिन अब ये मैच इस मैदान पर नहीं खेले जाएंगे।
2025 Women’s World Cup matches originally set for Bengaluru’s Chinnaswamy Stadium likely to be shifted to Thiruvananthapuram. pic.twitter.com/8LDhVFSajk
— Ragav 𝕏 (@ragav_x) August 12, 2025
वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को होना है, जिसके लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को चुना गया था, लेकिन अब ये मैच इस मैदान पर नहीं होगा। अब ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की जगह तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड्स स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। इसके अलावा 3 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, 26 अक्टूबर को भारत बनाम बांग्लादेश मैच के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी इसी मैदान पर खेले जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव और हार्दिक के खेलने पर लटकी तलवार, इस दिन होगा अंतिम फैसला!