IND W vs PAK W Weather Report: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट के मैदान पर एकबार फिर से फैंस भारत और पाकिस्तान की टीमों को देखने वाले हैं. इससे पहले एशिया कप 2025 के फाइनल में 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था और टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. अब एकबार फिर से टीम इंडिया पाकिस्तान को धुल चटाने के लिए तैयार है. वहीं वर्ल्ड कप 2025 के इस छठे मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है, जिसके चलते मैच रद्द भी हो सकता है.
रद्द हो सकता है भारत-पाक मैच
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबो में आज सुबह के समय ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा बारिश की संभावना भी कम होती जाएगी. जहां सुबह के समय 11 बजे तक बारिश की संभावना 70 फीसदी रहेगी तो वहीं शाम के 5 बजे तक ये 20 फीसदी ही रह जाएगी, ऐसे में हो सकता है मुकाबला थोड़ी देरी से शुरू हो लेकिन मैच बारिश के चलते रद्द होना मुश्किल माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-IND W vs PAK W: पाकिस्तान के खिलाफ धांसू प्लेइंग 11 लेकर उतरेंगी हरमनप्रीत कौर, पॉइंट्स टेबल पर भी रहेंगी नजरें
Preps on point ✔️
The #WomenInBlue gearing up in full flow for their 2⃣nd match of #CWC25 💪#TeamIndia pic.twitter.com/Jh3OTGjCgL---विज्ञापन---— BCCI Women (@BCCIWomen) October 4, 2025
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच हो गया था रद्द
बीते दिन यानी 4 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते इस मैच में टॉस तक देखने को नहीं मिला था, जिसके चलते मैच को बिना टॉस हुए ही रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को 1-1 दिया गया था.
टीम इंडिया जीत चुकी है एक मैच
टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 सितंबर को श्रीलंका के साथ हुआ था. इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को डीएसएस मेथड से 59 रनों से करारी शिकस्त दी थी. दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम भी अभी तक एक मैच खेल चुकी है. पाकिस्तान का सामना 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ हुआ और बांग्लादेश ने इस मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. अब पाकिस्तान को अपनी पहली जीत की तलाश है.
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: सोनी लिव नहीं, यहां पर फ्री में देखें भारत-पाकिस्तान महामुकाबला! इतने बजे शुरू होगा मैच