---विज्ञापन---

खेल

वर्ल्ड कप 2025 को लेकर टीम इंडिया का खास प्लान, इतने दिन चलेगी प्रैक्टिस

वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच श्रीलंका के साथ खेलेगी। उससे पहले टीम इंडिया ने खास प्लान तैयार किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 24, 2025 13:22
team india
team india

Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 इस बार भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 30 सितंबर से होगा, जिसको लेकर टीम इंडिया का स्क्वाड पहले ही सामने आ चुका है। हरमनप्रीत कौर एकबार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करती हुईं दिखाईं देंगी। वहीं अब वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर टीम इंडिया ने खास प्लान तैयार किया है।

वर्ल्ड कप से पहले होगा ट्रेनिंग कैंप

वर्ल्ड कप 2025 से पहले टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैंप होगा। इस दौरान सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करती हुईं दिखाईं देंगी। टीम इंडिया का ये प्रैक्टिस कैंप एक सप्ताह तक चलेगा। दरअसल 25 अगस्त से टीम इंडिया का प्रैक्टिस कैंप विशाखापट्टनम में शुरू होगा, क्योंकि इस यहां टीम इंडिया को 2 मैच खेलने हैं। जहां 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया की भिड़ंत होगी।

---विज्ञापन---

क्या है विशाखापट्टनम में प्रैक्टिस का मकसद?

विशाखापट्टनम में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के 2 बड़े मुकाबले खेलने हैं और इस मैदान पर खेलने का अनुभव सिर्फ टीम इंडिया की 3 खिलाड़ियों को ही है, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और स्नेह राणा का नाम शामिल हैं। इनके अलावा मौजूदा वर्ल्ड कप की जो भारतीय टीम है उसकी खिलाड़ियों को यहां खेलने का अनुभव नहीं है, ऐसे में 1 सप्ताह का प्रैक्टिस कैंप टीम इंडिया की खिलाड़ियों को काफी मदद करने वाला है।

इससे पहले ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले थे, लेकिन वहां मैच के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं मिली, जिसके चलते इन मैचों को विशाखापट्टनम शिफ्ट कर दिया गया।

इन 2 टीमों के साथ होंगे वार्मअप मैच

वर्ल्ड कप 2025 से पहले टीम इंडिया 2 वार्मअप मैच खेलती हुई दिखाई देगी। ये 2 वार्मअप मैच टीम इंडिया को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ खेलने हैं। ये वार्मअप मैच बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें:-ऑस्ट्रेलिया में ऐसा था चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड, 2 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताने में रहा अहम योगदान

First published on: Aug 24, 2025 01:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.