IND W vs PAK W Head To Head: वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का छठा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को कोलंबों के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया एक मैच जीत चुकी है तो वहीं इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अपनी पहली जीत की तलाश है. अगर वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़े देखें जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा से पाकिस्तान पर भारी रहा है.
भारत बनाम पाकिस्तान का वनडे में हेड टू हेड
वनडे महिला क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया का पाकिस्तान पर दबदबा रहा है. अभी तक दोनों टीमों के बीच 11 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. आज तक पाकिस्तान की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. 11 मैचों में लगातार भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया है. आज के मैच को जीतकर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया 12-0 से आगे होना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच साल 2005 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 193 रनों से जीत हासिल की थी. तब से टीम इंडिया की पाकिस्तान पर जीत का सिलसिला चला आ रहा है.
ये भी पढ़ें:-IND W vs PAK W Weather Report: रद्द हो सकता है मुकाबला, जानें कोलंबो के मौसम का हाल
टीम इंडिया के हौसले बुलंद
टीम इंडिया के इस वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में हौंसले बुलंद है, भारतीय टीम ने अपना पहला मैच 30 सितंबर को श्रीलंका के साथ खेला था, जिसमें भारतीय टीम ने 59 रनों से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया की नजरें टेबल टॉपर बनने पर रहेंगी. टीम इंडिया फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पायदान पर पहुंच गई है.
The Women In Blue are set to take on their 'greatest' rivals in the ICC Women's Cricket World Cup 2025! 👊💙
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 5, 2025
Will India win by runs or wickets? 🤔#CWC25 👉 #INDvPAK | SUN, 5th OCT, 2 PM on Star Sports network & JioHotstar pic.twitter.com/PcZr17dcyD
वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतीका रावल, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, उमा छेत्री, राधा यादव, अमनजोत कौर, श्रीचरणी, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: सोनी लिव नहीं, यहां पर फ्री में देखें भारत-पाकिस्तान महामुकाबला! इतने बजे शुरू होगा मैच