Women’s ODI WC 2025 IND vs PAK: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो चुका है. पहला मैच टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था जिसमें हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया. अब टीम इंडिया का दूसरे मैच में पाकिस्तान टीम के साथ सामना होने वाला है. जिसको लेकर फैंस के मन में बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या एशिया कप 2025 के बाद अब महिला क्रिकेट में भी दोनों टीमों के बीच नो हैंडशेक देखने को मिलेगा?
वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में दिखेगा नो हैंडशेक विवाद!
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया कौ पाकिस्तान के बीच 3 बार भिड़ंत देखने को मिली थी और इन तीनों ही मैचों में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों या कोचिंग स्टाफ से हाथ नहीं मिलाया था. जिसपर काफी विवाद भी हुआ. एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर भी टीम इंडिया ने हाथ नहीं मिलाया था और न एसीसी-पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी ली थी.
ये भी पढ़ें:-मोहसिन नकवी ने ACC की बैठक में BCCI से मांगी माफी, ट्रॉफी देने को लेकर कही ये बात
📸 📸
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 30, 2025
A cracking way to set the ball rolling in #CWC25 for #TeamIndia! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/lcSNn79t77#WomenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/KGoYLhr67f
अब फैंस की नजरें आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच पर टिकी हैं. देखने वाली बात होगी कि क्या टॉस के दौरान भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पाकिस्तान टीम की कप्तान फातिमा सना से हाथ मिलाएगी?
हालांकि इसको लेकर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना का कहना है कि हमारा फोकस सिर्फ क्रिकेट खेलने पर है. ये टूर्नामेंट हमारे लिए सबसा बड़ा मंच है. यहां हमें शानदार प्रदर्शन और टीम वर्क ही आगे ले जाएगा.
कब होगा भारत-पाक मैच?
आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये रोमांचक मुकाबला कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया का ये इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा. वहीं इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के साथ खेलती हुई दिखाई देगी और ये मैच 2 अक्टूबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-क्या अब PCB अध्यक्ष पद से मोहसिन नकवी को देना होगा इस्तीफा? पूर्व कप्तान ने उठाई मांग










