Wiaan Mulder SA vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के बीच में ही साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। मुल्डर डरबन के मैदान पर चल रहे टेस्ट मैच में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। मुल्डर को यह चोट टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने के दौरान लगी।
लाहिरू कुमारा के हाथ से निकली 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज के हाथों पर जोर से आकर लगी, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दिए। पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। मार्को यानसन की शानदार गेंदबाजी के बूते प्रोटियाज टीम ने श्रीलंका की पहली पारी को सिर्फ 42 रनों पर समेट दिया।
साउथ अफ्रीका को लगा झटका
श्रीलंका के खिलाफ डरबन में जारी पहले टेस्ट मैच के बीच में साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर इंजरी की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वियान को यह चोट टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग के दौरान लगी। लाहिरू कुमारा की गेंद पर इंजर्ड होने के बाद मुल्डर ने दोबारा से बैटिंग करने का प्रयास तो किया, लेकिन दो गेंद खेलने के बाद ही उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
Wiaan Mulder has been ruled out of the remainder of the series due to a fractured right middle finger. #WozaNawe #BePartOfIt #SAvSL #SriLanka #Cricket #Durban pic.twitter.com/Tq07XlhUKw
---विज्ञापन---— lightningspeed (@lightningspeedk) November 29, 2024
हालांकि, 145 रन पर 9 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही टीम की खातिर मुल्डर एक बार फिर मैदान पर उतरे और उन्होंने कगिसो रबाडा के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 26 रन जोड़े। लंच के बाद हुए एक्स-रे में मुल्डर की इंजरी को गंभीर पाया गया, जिसके चलते वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। साउथ अफ्रीका ने मुल्डर के रिप्लसमेंट का ऐलान कर लिया है। दूसरे टेस्ट के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके टीम में मुल्डर की जगह लेंगे।
मजबूत स्थिति में साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। पहली इनिंग में 191 रन बनाने के बाद मेजबान टीम के गेंदबाजों ने जमकर कहर बराया और श्रीलंका की पूरी टीम को सिर्फ 42 रन पर ढेर कर दिया। मार्को यानसन ने 6.5 ओवर के स्पेल में महज 13 रन खर्च करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए। दूसरी इनिंग में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन जारी है और खबर लिखे जाने तक टीम की कुल बढ़त 350 के पार पहुंच चुकी है।