James Anderson Last Test Match: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। इस मैच के बाद जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर एंडरसन ने 4 विकेट अपने नाम किए। जिसमें से 3 पहली पारी और एक दूसरी पारी में विकाट हासिल किया था। मैच के बाद स्टेडियम में खड़े होकर दर्शकों और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जेम्स एंडरसन को विदाई दी। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी जेम्स एंडरसन के लिए एक खास वीडियो शेयर किया है।
एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट का अब अंत हो चुका है। वेस्टइंडीज के खिलाफ एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। इस दौरान जेम्स एंडरसन को विदाई देने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। एंडरसन को विदाई देते हुए इंग्लैंड क्रिकेट ने एक खास वीडियो साझा किया है। जिसपर अब फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं इंग्लैंड टीम ने भी एंडरसन को जीत के साथ विदाई दी है।
Dear Jimmy ❤️ pic.twitter.com/OceSIVCj8Y
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
---विज्ञापन---
ऐसा रहा जेम्स एंडरसन का टेस्ट करियर
जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 21 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला है। अपने 21 साल लंबे करियर में एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 704 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 42/7 रहा है। अपने आखिरी टेस्ट मैच में एंडरसन ने 4 विकेट चटकाए। एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी। अपना पहला मैच एंडरसन ने जिम्बाब्वे के साथ लॉर्ड्स में खेला था।
Jimmy’s family and the whole of Lord’s rise to applaud a true legend of the game 🥰
They don’t make ’em like Jimmy Anderson anymore ❤️ pic.twitter.com/seXVMuFQhG
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश दौरे से बाहर हो सकता है पूर्व कप्तान, सामने आई बड़ी वजह
इंग्लैंड ने 114 रनों से जीता मैच
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में 114 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज ने इस मैच की पहली पारी में 121 रन बनाए थे। जिसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 371 रन बनाकर वेस्टइंडीज पर बढ़त बना ली थी। जिसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 136 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी।
From a career that felt endless comes a legacy that will be timeless 👏 pic.twitter.com/ufmI2qCbkh
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
ये भी पढ़ें:- बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में रच दिया इतिहास, अब निशाने पर दुनिया का ये महान ऑलराउंडर
ये भी पढ़ें:- अपने आखिरी मैच में एंडरसन ने बटोरी ये उपलब्धि, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज