---विज्ञापन---

खेल

धरा का धरा रह गया मेसी का प्लान, इस वजह से पीएम मोदी से नहीं मिल पाए फुटबॉल सुपरस्टार

Messi Could Not Meet PM Modi: लियोनेल मेसी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे, लेकिन उनका प्लान अधूरा रह गया. आखिर ऐसा क्यों हुआ, हम आपको बताते है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 15, 2025 16:49
Messi and PM Modi

Why Lionel Messi Could Not Meet PM Modi: लियोनेल मेसी को GOAT India Tour के तीसरे दिन अपने प्लान के तहत दिल्ली में भारत की पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना था, लेकिन अब उन्हें ये मौका नहीं मिल पाएगा. मेसी कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में कई मशहूर सेलेब्रिटीज से मुलाकात कर चुके हैं, राजधानी आने पर उनका प्रोग्राम अरुण जेटली स्टेडियम और लीला पैलेस होटल में था. आखिर में उनकी मुलाकात शाम के वक्त पीएम के साथ तय थी, जो अब मुमकिन नहीं हो पाएगी.

यह भी पढ़ें- मेसी के साथ नजर आ रही ये ‘लाल परी’ आखिर है कौन? हैदराबाद के स्टेडियम में फैंस की थम गईं निगाहें

---विज्ञापन---

पीएम मोदी विदेश रवाना

पीएम नरेंद्र मोदी अपने ऑफिजिशल फॉरेन टूर पर निकल चुके हैं. उन्होंने एक्स अकाउंट पर रवानगी की तस्वीर जारी करते हुए लिखा, ‘अगले तीन दिनों में मैं जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान जाने वाला हूं, ये तीनों हमारे वैल्यूएबल पार्टनर्स हैं जिनके साथ भारत के काफी पुराने सांस्कृतिक और मजबूत द्विपक्षीय रिश्ते रहे हैं.’

---विज्ञापन---

जॉर्डन में पीएम मोदी का पहला दिन

पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘आज (15 दिसंबर को) मैं महामहिम किंग अब्दुल्ला II के निमंत्रण पर जोर्डन में रहूंगा. ये दौरा हमारे देशों के बीच राजनयिक रिश्तों के 75 साल पूरे होने के मौके पर हो रहा है. मैं महामहिम और प्रधानमंत्री जाफर हसन के साथ चर्चा करूंगा. मैं महामहिम क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला II के साथ मिलने के लिए भी उत्सुक हूं.’

अधूरा रहा प्लान

दिल्ली में लियोनेल मेसी का जबरदस्त स्वागत हुआ, फिरोशाह कोटला मैदान में वो पिंक टी-शर्ट में नजर आए. स्पोर्ट्स फैंस उनकी एक झलक पाने को बेकरार दिखे. जाहिर सी बात है कि अगर अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात दिल्ली में होती, तो ये एक ऐतिहासिक पल होता, लेकिन देश के पीएम के लिए फ्रेंडली नेशंस के साथ डिप्लोमेटिक रिलेशन को बेहतर करना ज्यादा अहम है.

First published on: Dec 15, 2025 04:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.