---विज्ञापन---

खेल

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वसीम अकरम ने किसे किया सावधान? पूर्व दिग्गज ने दिया अहम सुझाव

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए वसीम अकरम ने खास सुझाव दिया है।

Author Written By: Alsaba Zaya Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 25, 2025 14:31

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी, जहां उसका सामना यूएई से होगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाएगा। जिसका इंतजार बेसब्री के साथ किया जा रहा है। इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है।

वसीम अकरम ने क्या कहा?

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वसीम अकरम ने दोनों देश के खिलाड़ियों और फैंस को काबू में रहने के लिए कहा है। टेलिकॉम एशिया से बात करते हुए अकरम ने कहा कि मुझे यकीन है कि ये मैच भी भारत-पाकिस्तान के बाकी मैचों की तरह ही मनोरंजक होंगे। लेकिन मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी और प्रशंसक दोनों ही अनुशासित रहेंगे और अपनी सीमा नहीं लांघेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों को दुनिया भर में अरबों लोग देखते हैं। अगर भारतीय देशभक्त हैं और अपनी टीम की जीत चाहते हैं, तो पाकिस्तानी प्रशंसक भी यही चाहते हैं। भारत हाल ही में बेहतर फॉर्म में है और प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा, लेकिन जो टीम उस दिन दबाव को सबसे अच्छे से संभालेगी, वही जीतेगी। फैंस में अनुशासन दिखना चाहिए।

---विज्ञापन---

भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने जीता था। एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो दोनों देशों के बीच अब तक 13 टी-20 मैच खेले गए हैं। भारत ने 10 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 3 मुकाबला अपने नाम किया है।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

---विज्ञापन---

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल।

First published on: Aug 25, 2025 02:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.