India vs England: भारतीय पुरुष और महिला टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जबकि महिला टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली। भारतीय महिला टीम ने सीरीज 3-2 से अपने नाम करने के बाद इतिहास भी रच दिया। वहीं भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीन मैच खेल चुकी है। तीसरा टेस्ट मैच 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में खेला गया था। इस मैच के बाद भारतीय पुरुष और महिला टीम इंग्लैंड में प्रिस किंग चार्ल्स से मिलने के लिए पहुंची। आइए जानते हैं कौन हैं किंग चार्ल्स?
किंग चार्ल्स से मिले भारतीय सितारे
15 जुलाई को भारतीय सितारों ने किंग चार्ल्स से मुलाकात की। भारतीय कप्तान शुभमन गिल के अलावा जसप्रीत बुमराह और कोच गौतम गंभीर समेत खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ भी मुलाकात का हिस्सा बने। वहीं भारतीय महिला टीम भी इस मुलाकात की गवाह बनी। वहीं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी किंग चार्ल्स से मिलने के लिए पहुंचे थे।
Rajasthan Royals Owner Manoj Badale introduced Indian Players to King Charles III 👌
---विज्ञापन---– He is the Founding Chairperson of the British Asian Trust & a long time friend of the King. pic.twitter.com/Pz7Q34QpDI
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 15, 2025
कौन हैं किंग चार्ल्स?
किंग चार्ल्स का जन्म 14 नवंबर 1948 को हुआ था। चार्ल्स जब 4 साल की उम्र के थे तब उनकी मां को महारानी एलिजाबेथ को दूसरा ताज पहनाया गया था। साल 1969 में मां एलिजाबेथ ने 20 साल की उम्र में चार्ल्स को कैरफर्नन कैसल में वेल्स के राजकुमार के रूप में नियुक्त किया था। मां की मृत्यू के बाद चार्ल्स को आधिकारिक तौर पर राजा बनाया गया।
#WATCH | The United Kingdom: King Charles III met the Indian Men’s Cricket team at St. James’s Palace in London. pic.twitter.com/SjZU0DL6o1
— ANI (@ANI) July 15, 2025
शुभमन गिल ने जताई खुशी
किंग चार्ल्स से मिलने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि किंग चार्ल्स III ने हमें बुलाया यह हमारे लिए सम्मान की बात है। गिल ने आगे बताया कि किंग चार्ल्स ने हमें बताया कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हमारा आखिरी बल्लेबाज जिस तरह आउट हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण था। हमने भी कहा कि वो मैच हमारी किस्मत से दूर रह गया, लेकिन आगे के मैचों में उम्मीद है कि किस्मत हमारा साथ देगी।