---विज्ञापन---

खेल

IND U19 vs SA U19: फ्री में कब-कहां देखें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला? यहां जानें पूरी डिटेल्स

When Where to Watch IND U19 vs SA U19: भारतीय अंडर-19 टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में दूसरे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग पर आइए डालते हैं एक नजर.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 4, 2026 17:17
वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी

IND U19 vs SA U19: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 4 जनवरी को खेला गया था. इस मैच को भारत ने डीएलएस मेथड के तहत जीता था. वैभव सूर्यवंशी की अगुवाई वाली भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. अब दूसरा मुकाबला भारतीय टीम जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं दूसरा मैच आप कब और कहां देख सकते हैं.

फ्री में कब और कहां देखें मुकाबला?

भारत अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 के बीच दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को बिनोनी के विलमोरे पार्क में खेला जाएगा. फैंस इस वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का सीधा प्रसारण क्रिकेट साउथ अफ्रीका के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. पहले मुकाबले की भी लाइव स्ट्रीमिंग इसी चैनल पर की गई थी. हालांकि इस सीरीज का प्रसारण हॉटस्टार ऐप पर किया जाना था, लेकिन टेक्निकल दिक्कतों से इसका प्रसारण नहीं हो सका.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- कौन हैं बांग्लादेश के खेल मंत्री आसिफ नजरुल? जिनके एक पोस्ट से BCCI समेत ICC की बढ़ गई मुश्किल!

वैभव सूर्यवंशी हुए थे फेल

पहले मैच में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 301 रन बनाए थे. टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी इस मैच में फेल हो गए थे, उन्होंने 12 गेंदों में 11 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा हरवंश पंगालिया ने शानदार 95 गेंदों में 93 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 27.4 ओवर में 148/ 4 रन बना चुकी थी. लेकिन खराब मौसम और बारिश की वजह से अंपायरों ने भारत को 25 रनों से विजेता घोषित कर दिया था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’, WTC Points Table में तगड़ा नुकसान, किस नंबर पर टीम इंडिया?

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार.

First published on: Jan 04, 2026 05:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.