AB de Villiers: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने जब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला, तब तक उन्होंने अपने 360 डिग्री वाले शॉट्स से मैदान पर फैंस का खूब मनोरंजन किया। आईपीएल में डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला, जिसके बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने एकबार फिर से क्रिकेट मैदान पर वापसी की है। डिविलियर्स अब वर्ल्ड चैंपियशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में साउथ अफ्रीका चैंपियंस की कप्तानी कर रहे हैं। जिसके पहले मैच में डिविलियर्स फ्लॉप साबित हुए। वहीं आज हम आपको एबी डिविलियर्स का पूरा नाम बताने वाले हैं। बहुत कम लोग डिविलियर्स का पूरा नाम जानते हैं।
क्या है एबी डिविलियर्स का पूरा नाम?
एबी डिविलियर्स ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिनके सामने दुनिया के बड़े-बड़े गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में काफी परेशानी होती थी। अच्छी से अच्छी गेंद को डिविलियर्स के पास बाउंड्री के बाहर भेजने की काबिलियत थी। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डिविलियर्स बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। बहुत सारे लोग एबी डिविलियर्स का पूरा नाम नहीं जानते हैं। बता दें, उनका पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स है। साल 2018 में डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
WCL 2025 के पहले मैच में फ्लॉप हुए डिविलियर्स
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 की शुरुआत हो चुकी है। साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने अपने अभियान की शुरुआत 19 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियंस के साथ मैच खेलकर की। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत हासिल की। मैच का नतीजा बॉल आउट के तहत किया गया था। बारिश के चलते मैच 11-11 ओवर्स का हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज चैंपियंस ने 79 रन बनाए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम बी 11 ओवरों मं 79 रन ही बना पाई थी। इस मैच डिविलियर्स महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे।
AB DE VILLIERS MAGIC IN THE FIELD AT THE AGE OF 41. 🐐 pic.twitter.com/puwZYg1bwZ
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2025
हालांकि फील्डिंग में डिविलियर्स ने एक शानदार कैच पकड़ा था। वहीं इस मैच का रिजल्ट बॉल आउट के जरिए निकाला गया था। जिसमें साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी थी। इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें:- WCL 2025: ‘ईमानदारी से माफी मांगते…’ IND vs PAK मैच रद्द होने पर पहला रिएक्शन आया सामने