---विज्ञापन---

खेल

WCL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ फाइनल तो फिर क्या? खिलाड़ियों के सामने खड़ा होगा बड़ा धर्मसंकट

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द हो चुका है। अब बड़ा सवाल ये है कि अगर ये दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जाती है तो क्या मैच फिर से रद्द होगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 20, 2025 10:29
IND vs PAK
IND vs PAK

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज हो चुका है। दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स का ये टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट का आगाज 18 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच से हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल करके टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया। वहीं पाकिस्तान चैंपियंस को अपना दूसरा मुकाबला इंडिया चैंपियंस के साथ आज यानी 20 जुलाई को एजबेस्टन में खेलना था, जो रद्द हो चुका है।

दरअसल पहलगाम आतंकी हमले का असर अब खेल के मैदान पर भी देखने को मिलने लगा है। इसके चलते ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से इनकार किया है। अब बड़ा सवाल ये है कि अगर भारत और पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में पहुंच जाती है तो क्या दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा? ऐसे में खिलाड़ियों के सामने बड़ा धर्मसंकट खड़ा हो सकता है।

---विज्ञापन---

IND vs PAK के बीच हुआ फाइनल तो क्या रद्द होगा मैच?

इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को 5-5 मैच खेलने हैं। पाकिस्तान एक मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है, जबकि टीम का दूसरा मैच इंडिया चैंपियंस के साथ होना था जो रद्द हो चुका है। दूसरी तरफ इंडिया चैंपियंस का ये पहला मैच था। अब इंडिया चैंपियंस का दूसरा मैच 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के साथ होगा। अब बड़ा सवाल ये है कि अगर इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीम फाइनल में पहुंच जाती है तो क्या फाइनल मैच होगा? अगर ऐसा होता है तो एकबार फिर से इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का बॉयकॉट करते हुए दिखाई दे सकते हैं, जिससे फाइनल होना काफी मुश्किल होगा। हालांकि अभी तक कुछ तय नहीं है कि कौन-कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी?

पिछले सीजन भारत ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मुकाबला पिछली बार इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला गया था। जिसमें इंडिया चैंपियंस ने युवराज सिंह की अगुवाई में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। अब एकबार फिर से युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस खिताब को बचाने के इरादे से उतरने वाली है।

ये भी पढ़ें:- दिग्गज क्रिकेटर और विराट कोहली के खास दोस्त एबी डिविलियर्स का पूरा नाम क्या? WCL के पहले मैच में हुए फ्लॉप

First published on: Jul 20, 2025 10:29 AM

संबंधित खबरें