---विज्ञापन---

खेल

एशिया कप 2025 के बीच वॉशिंगटन सुंदर ने बदली टीम, अब इस देश में मचाएंगे धमाल!

Washington Sundar: एशिया कप 2025 के बीच वाशिंगटन सुंदर ने बड़ा फैसला किया है। वह भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 11, 2025 17:05

Washington Sundar: एशिया कप 2025 के बीच भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने बड़ा फैसला किया है। सुंदर ने काउंटी चैंपियनशिप में भाग लेने का मन बना लिया है। वह भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी चैंपियनशिप में भाग लेंगे। सुंदर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाल मचाया था। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जमकर बवाल काटा था।

वॉशिंगटन सुंदर का बड़ा फैसला

सुंदर ने हैम्पशायर के लिए 2 काउंटी मैच खेलने का फैसला किया है, जो घरेलू टेस्ट सत्र के लिए बहुत अच्छी तैयारी है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियां पूरी करना चाहते हैं। सुंदर को एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिलने की उम्मीद है। आर अश्विन के संन्यास के बाद सुंदर के पास टीम इंडिया में स्थाई जगह बनाने का अच्छा मौका है। इंग्लैंड में धमाल मचाने के बाद अब स्टार खिलाड़ी काउंटी में कमाल करने के लिए तैयार हैं। सुंदर ने अपनी काउंटी टीम भी बदली है। हैम्पशायर से पहले वह लंकाशायर के लिए साल 2022 में खेल चुके हैं। लेकिन 2025 में अब वह हैम्पशायर की ओर से खेलेंगे।

---विज्ञापन---

निर्देशक ने जताई खुशी

हैम्पशायर के क्रिकेट निर्देशक जाइल्स व्हाइट ने वॉशिंगटन सुंदर के टीम में शामिल होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि काउंटी चैंपियनशिप के लिए वाशिंगटन को क्लब में लाकर हमें बेहद खुशी हो रही है। इस गर्मी में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी श्रृंखला शानदार रही और समरसेट और सरे के खिलाफ आने वाले दो बड़े मैचों में वह अहम भूमिका निभाएंगे।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड के खिलाफ मचाया था धमाल

इंग्लैंड के खिलाफ सुंदर ने धमाल मचाया। उन्होंने 4 मैचों में 1 शतक की बदौलत 284 रन बनाए और 7 विकेट भी अपने नाम किए। उन्होंने अब तक भारत के लिए 13 टेस्ट मैच में 44.2 की औसत से 752 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 50.6 की औसत के साथ 32 विकेट भी लिए हैं।

First published on: Sep 11, 2025 04:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.