ODI World Cup 2027: ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया. इस दौरान वनडे टीम एक बड़ा बदलाव देखने को मिला, रोहित शर्मा को टीम में तो चुना गया, लेकिन शुभमन गिल को नया वनडे टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया. रोहित-विराट अब शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. दूसरी तरफ फैंस और कई पूर्व क्रिकेटर चाहते हैं कि रोहित और कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2027 भी खेले, लेकिन अब वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलने के लिए पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इन दोनों खिलाड़ियों को सलाह दी है.
रोहित-विराट को वर्ल्ड कप खेलने के लिए करना होगा ये काम
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ये दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे मैच खेलते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर इरफान पठान ने कहा “रोहित और विराट वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं, लेकिन खेल फिटनेस उनके लिए बड़ी चुनौती होगी. रोहित ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है. लेकिन नियमित फिटनेस और खेल के समय की फिटनेस में अंतर है. अगर आप नियमित क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं तो आपको खेल के लिए कुछ समय सुनिश्चित करना होगा. उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.” यानी इरफान पठान का मानना है कि रोहित और विराट को साल 2027 का वर्ल्ड कप खेलने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय क्रिकेट मैदान पर गुजारना होगा.
ये भी पढ़ें:-IND W vs PAK W: टीम इंडिया की जीत पर इरफान पठान का ट्वीट वायरल, पाकिस्तान को कर दिया ट्रोल
आगे इरफान पठान ने कहा “वे दोनों बड़े खिलाड़ी हैं उनके पास अनुभव की कमी नहीं है. लेकिन वे टी20 इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले जो मैच वे खेलेंगे उनके बीच काफी अंतराल होगा. ऐसे में उनको लगातार क्रिकेट खेलने की जरूरत है. तभी वे वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेल पाएंगे.”
Rohit Sharma the leader changed approach first then asked his team for it. Brief chat abt selection of Australia tour. Full video on my YT channel. pic.twitter.com/TogOHWIEs6
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 4, 2025
आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे रोहित-विराट
रोहित शर्मा और विराट कोहली को आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते हुए देखा गया था. इसके बाद आईपीएल 2025 के दौरान इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था. अब लंबे समय से फैंस को विराट और रोहित की क्रिकेट मैदान पर वापसी का इंतजार हो रहा है, जो इस महीने पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: जिन 3 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाया, BCCI ने उन्हें ही बाहर का रास्ता दिखाया!