Virat kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में संन्यास से वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इशारा किया है कि अगर एक खास शर्त पूरी होती है, तो वे सिर्फ एक मुकाबले के लिए अपना रिटायरमेंट वापस ले सकते हैं।
दरअसल, क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसी खबरें हैं कि 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को जगह मिल सकती है। इसी मुद्दे पर जब विराट कोहली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेट ओलंपिक में शामिल होता है, तो वे सिर्फ एक मैच के लिए संन्यास से वापसी करने पर विचार कर सकते हैं।
विराट कोहली ने अपने कमबैक को लेकर कही ये बात
विराट कोहली ने ओलंपिक मेडल जीतने की इच्छा जताते हुए संन्यास से वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर भारतीय टीम 2028 ओलंपिक के फाइनल में पहुंचती है, तो वे सिर्फ उस एक मुकाबले के लिए रिटायरमेंट से लौटने पर विचार कर सकते हैं।
VIRAT KOHLI ON 2028 OLYMPICS & COMEBACK FROM T20I RETIREMENT:
– “I don’t know. If we are playing for Gold Medal Match, I will come back for one game and get a Medal and come back home (smiles)”. pic.twitter.com/tCCE4Yvcel
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 15, 2025
एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत में कोहली ने कहा, “अगर भारतीय टीम 2028 के ओलंपिक फाइनल में जगह बनाती है, तो मैं शायद सिर्फ उस एक मैच के लिए संन्यास से वापसी करने के बारे में सोचूं। एक ओलंपिक मेडल जीतना वाकई शानदार होगा।”