---विज्ञापन---

IND vs ENG: इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली, टूटेगा ‘क्रिकेट के भगवान’ का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। कोहली खास मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ेंगे।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 3, 2025 22:54
Share :
Virat Kohli

Virat Kohli IND vs ENG: इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किंग कोहली का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। इसके बाद रणजी के रण में भी विराट औंधे मुंह गिरे और सिर्फ 6 रन ही बना सके। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब विराट के पास इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। कोहली को 50 ओवर का फॉर्मेट खूब रास आता है, ऐसे में विराट अपनी खोई हुई फॉर्म को इस सीरीज में हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

इतिहास रचने की दहलीज पर कोहली

दरअसल, विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अब तक खेले 295 मैचों की 283 पारियों में 13,906 रन ठोके हैं। कोहली इस फॉर्मेट में 14 हजार रन पूरे करने से महज 94 रन दूर हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर विराट 94 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ने ही 14 हजार रन के आंकड़े को पार किया है।

---विज्ञापन---

सचिन ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 350 पारियां खेली थीं, तो संगाकारा ने 378वीं इनिंग में यह मुकाम हासिल किया था। कोहली के पास इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने का सुनहरा मौका होगा। वह 50 ओवर के फॉर्मेट में 14 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बनेंगे। वनडे में सबसे तेज 10 और 11 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड पहले ही किंग कोहली के नाम दर्ज है।

2024 में रंग में नहीं दिखे कोहली

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में पिछले साल फॉर्म में दिखाई नहीं दिए थे। कोहली ने 2024 में कुल 3 मैच खेले थे और इस दौरान उनके बल्ले से 19 की मामूली औसत से सिर्फ 58 रन निकले थे। विराट एक भी शतक या अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे थे। हालांकि, 2023 में कोहली का बल्ला खूब गरजा था। विराट ने 24 पारियों में 72.47 की औसत से 1377 रन ठोके थे। इस दौरान कोहली ने 6 शतक और 8 अर्धशतक जमाए थे। वनडे में शतकों का अर्धशतक लगाने वाले कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को चकनाचूर करते हुए इतिहास रचा था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 03, 2025 10:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें