---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: कुलदीप की लापरवाही देख भड़क उठे कोहली-रोहित, ग्राउंड पर ही लगाई लताड़, वीडियो वायरल

कुलदीप यादव की लापरवाही पर विराट कोहली और रोहित शर्मा का गुस्सा फूट पड़ा। कुलदीप सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी लय से भटके हुए नजर आए।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 4, 2025 18:21
Kohli-Rohit

Kohli-Rohit Angry Kuldeep: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भातरीय स्पिनर्स ने कंगारू बल्लेबाजों को दुबई में जकड़कर रखा हुआ है। स्टीव स्मिथ को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के बाकी बैटर्स इंडियन स्पिनर्स के आगे रनों के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, महत्वपूर्ण मैच में कुलदीप यादव गेंद से आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दे रहे हैं। कुलदीप के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। गेंद से कमाल नहीं दिखा पा रहे कुलदीप फील्ड में भी बेरंग नजर आए। बीच मैदान कुलदीप की लापरवाही ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का खून खौला दिया।

कुलदीप की लापरवाही पर भड़के कोहली-रोहित

दरअसल, हुआ यूं कि कुलदीप यादव की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने बाउंड्री लाइन की तरफ शॉट खेला। बाउंड्री पर खड़े विराट कोहली ने जबरदस्त फुर्ती दिखाई और गेंद पर झपटता मारते हुए तेजी से बॉल को कुलदीप की तरफ थ्रो किया। कोहली की धांसू फील्डिंग के चलते कंगारू बल्लेबाजों ने दूसरा रन लेने का विचार त्याग दिया। हालांकि, जब कोहली ने बॉल को थ्रो किया, तो गेंदबाजी एंड पर खड़े कुलदीप ने गेंद को पकड़ने की बजाए अपने हाथ पीछे की तरफ खींच लिए।

---विज्ञापन---

कुलदीप की इस हरकत से कोहली खासा नाराज हुए और वह बाउंड्री लाइन से ही भारतीय स्पिनर पर भड़ते हुए दिखाई दिए। वहीं, गेंद को पकड़ने वाले कप्तान रोहित ने भी कुलदीप की जमकर क्लास लगाई। सोशल मीडिया पर कोहली-रोहित के गुस्से का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शमी-जडेजा ने बरपाया कहर

मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपा रहे हैं। शमी ने टीम इंडिया को मैच में बेहतरीन शुरुआत दिलाई और कूपर कोनोली को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, दूसरे स्पेल में उन्होंने कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ की 73 रन की दमदार पारी का अंत किया। दूसरी ओर, जडेजा की फिरकी का जादू भी सिर चढ़कर बोला। जड्डू ने मार्नस लाबुशेन को सिर्फ 29 रन के स्कोर पर चलता किया। इसके साथ ही जड्डू ने जोश इंग्लिस को भी पवेलियन भेजा।

सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने कोनोली का विकेट महज 4 रन के स्कोर पर गंवाया। इसके बाद ट्रेविस हेड अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 39 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। मार्नस लाबुशेन और जोश इंग्लिस को जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई। ग्लेन मैक्सवेल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 7 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने।

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 04, 2025 05:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें