Vinesh Phogat Court of Sports Arbitration: भारत की स्टार एथलीट विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया। उनका वजन 50 किग्रा से 100 ग्राम ज्यादा आया। इसके बाद उन्हें फाइनल से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। बुधवार सुबह आई इस खबर ने करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल तोड़ दिया। ये खबर सामने आने के बाद विनेश की तबीयत खराब हुई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। विनेश फोगाट के इस मामले के बाद बवाल मचा हुआ है। भारत सरकार भी इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है। अब खुद विनेश ने इस मामले पर बड़ा फैसला लिया है।
सिल्वर मेडल देने की मांग
विनेश ने उन्हें पेरिस ओलंपिक्स से अयोग्य करार दिए जाने के बाद सिल्वर मेडल की मांग की है। विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इस पर कल फैसला होगा। जानकारी के अनुसार, विनेश ने गोल्ड मेडल मैच रुकवाने की भी अपील की थी। हालांकि ये मांग नहीं मानी गई। इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें जॉइंट सिल्वर मेडल दिया जाए। स्विट्जरलैंड में स्थित कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स इस पर जल्द फैसला ले सकता है।
BREAKING: Vinesh Phogat appeals to the Court of Arbitration for Sport (CAS). 🚨
She has asked for reinstatement in the Gold medal match and then filed a modified plea to share the Silver Medal. CAS will give an interim ruling tomorrow morning.🇮🇳
---विज्ञापन---Fingers crossed for a positive… pic.twitter.com/KwNO4J7sbY
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 7, 2024
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने ओलंपिक से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी, कोच ने बताया रेसलर ने क्या-क्या कहा
क्या है कोर्ट ऑफ स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन?
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट खेल के विवादों को निपटाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय निकाय है। इसकी स्थापना 1984 में की गई थी। इसका मुख्यालय लॉजेन, स्विटजरलैंड में है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट की अदालतें न्यूयॉर्क शहर के साथ ही सिडनी और लॉजेन में स्थित हैं।
ये भी पढ़ें: Vinesh के साथ हुई है बड़ी साजिश, भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के दावे से मचा हड़कंप
अमेरिका के रेसलर ने किया समर्थन
बता दें कि विनेश को सिल्वर मेडल दिलाने की मांग तेज हो गई है। खास बात यह है कि उन्हें अमेरिका के रेसलर और ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट जॉर्डन बरोज ने मीराबाई चानू को सिल्वर देने की मांग की है। जॉर्डन की इस मांग पर बजरंग पूनिया ने समर्थन दिया है। गौरतलब है कि भारतीय ओलंंपिक संघ (IOA) ने भी यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से विनेश के मामले पर शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि UWW ने इस मुद्दे को उठाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि नियम तो नियम हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन अब इस मामले में कुछ नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट के मामले पर आया पीटी उषा का बयान, वजन कम करने से लेकर डिस्क्वालिफिकेशन तक, दिए सभी सवालों के जवाब