विनेश फोगाट के केस पर एक बड़ा अपडेट आमने आया है।अब इस मामले पर फैसला 16 अगस्त को रात 9:30 बजे सुनाया जाएगा। इसके पहले भी डेट में बदलाव किया गया था।
Vinesh Phogat CAS Verdict live: पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उन्होंने इसके बाद खेल पंचाट से सिल्वर मेडल देने की अपील की थी। इस मामले पर एक बड़ा अपडेट आमने आएगा। अब इस मामले पर फैसला 16 अगस्त को आ सकता है। पहले खबर आई थी कि आज (13 अगस्त) फैसला आ सकता है।
विनेश फोगाट के मामले पर 9 अगस्त को करीब तीन घंटे बहस हुई थी। विनेश का मामला प्रतिष्ठित वकील हरीश साल्वे देख रहे थे। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त और टोक्यो 2020 चैंपियन जापान की युई सुसाकी को पहले मैच में हराया था। इसके बाद उन्होंने यूक्रेन की पूर्व यूरोपीय चैंपियन ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की मौजूदा पैन अमेरिकन गेम्स चैंपियन युसनेलिस गुजमान को मात दी थी।
आईओए और हरीश साल्वे 15 मिनट में मीडिया को संबोधित करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि विनेश को सिल्वर मेडल मिल जाएगा।
हरियाणा में कई खाप पंचायतें रविवार को पहलवान विनेश फोगट के समर्थन में सामने आईं. उन्होंने विनेश के लिए न्याय की मांग की और उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई है.
विनेश फोगाट के समर्थन में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा भी आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि विनेश पदक की हकदार थी और अगर उन्हें पदक मिलता तो अच्छा रहता।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश का मानना है कि पेरिस में महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश फोगाट पदक की हकदार हैं।
अभी पक्षों की दलील सुनने के बाद खेल पंचाट (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स) अपना फैसला सुनाने को तैयार है। आज रात 9:30 बजे तक फैसला आ सकता है।
सीएएस के सामने विनेश ने अपनी मांग को रखते हुए कहा था, 'उन्होंने शुरूआती मैच अपनी वेट कैटेगरी में ही जीते हैं। ऐसे में उन्हें सिल्वर मेडल तो मिलना चाहिए। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि उनकी मांग को पूरा किया जाता है या नहीं।
विनेश फोगाट के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। टाइम्स नाउ नवभारत ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जो भी फैसला होगा वो सबसे पहले विनेश फोगाट को बताया जाएगा। इसके बाद ये फैसला पब्लिक किया जाएगा। विनेश को ये फैसला मेल किया जाएगा।
विनेश फोगाट के मामले में भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली ने भी उनका समर्थन किया था। गांगुली ने कहा था कि उन्हें लगता है कि विनेश को सिल्वर मेडल मिलना चाहिए।
IOA की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, वजन को मैनेज करना खिलाड़ी और कोच की जिम्मेदारी है। कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग और जूडो जैसे खेलों में ये खिलाड़ियों और कोच पर ही निर्भर करता है। इसके लिए IOA द्वारा नियुक्त चीफ मेडिकल अफसर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला और उनकी टीम जिम्मेदारी नहीं हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, हरीश साल्वे और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) रात 9.30 बजे मीडिया को विनेश फोगाट से जुड़े केस की जानकारी देंगे।
फाइनल से पहले अयोग्य ठहराए जाने के बाद विनेश ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था, 'अब उनके पास इस खेल को जारी रखने की हिम्मत नहीं हैं।'
जानकारी के अनुसार, वर्ल्ड रेसलिंग रेसलर के वेट को लेकर जो रूल्स हैं, उसमे बदलाव हो सकता हैं। इसको लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि नियमों में क्या बदलाव आएगा। इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
विनेश फोगाट के मामले में वकील विदुष्पत सिंघानिया ने कहा, विनेश को एक चैंपियन ही माना जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि फैसला विनेश के पक्ष में आएगा। सीएएस का फैसला कुछ भी हो, विनेश एक चैंपियन हैं और उनका सम्मान भी उसी तरह से होना चाहिए।
CAS ने इस मामले पर कहा था, 'विनेश के मामले में रिएक्शन बहुत तेजी से सामने आ रहे हैं। इस मामले में एक घंटे में फैसला देना संभव नहीं हैं। पहले यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का पक्ष सुनना जरूरी है। इस केस पर आखिरी फैसला डॉक्टर एनाबेल बेनेट को करना है।'
CAS ने 9 अगस्त को इस मामले की सुनवाई की थी। विनेश इस सुनवाई में वर्चुअली मौजूद थी। IOA की ओर से दिग्गज वकील हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष रखा था।