---विज्ञापन---

ओलंपिक में WFI ने छीना विनेश फोगाट का मेडल! पहलवान ने दिल्ली हाईकोर्ट में लगाया बड़ा आरोप

Vinesh Phogat vs WFI : भारत की दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट के हाथ से ओलंपिक का मेडल छोटी सी चूक के चलते निकल गया। फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा मिला था जिसके बाद उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। अब विनेश ने आरोप लगाया है कि उनके साथ जो हुआ उसके पीछे डब्ल्यूएफआई और इसके अध्यक्ष संजय सिंह का हाथ है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Aug 8, 2024 19:26
Share :
Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

Vinesh Phogat At Paris Olympics 2024 : ओलंपिक खेलों में महिलाओं की कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग में बुधवार को अपने प्रदर्शन से तहलका मचाने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का सपना गुरुवार को टूट गया। दूसरे दिन फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। गोल्ड मेडल के लिए दावेदार विनेश फोगाट का नाम इसके बाद लिस्ट में सबसे नीचे कर दिया गया। इस ‘अन्याय’ लेकर एक ओर जहां खूब विवाद मचा है तो विनेश फोगाट ने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के एक दिन बाद रेसलर विनेश फोगाट ने दिल्ली हाईकोर्ट में आरोप लगाया है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) और इसके प्रेसीडेंड संजय सिंह ओलंपिक गांव में मौजूद थे और फोगाट के भविष्य को लेकर फर्जी फैसले ले रहे थे। फोगाट की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट के सामने पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहता ने यह भी कहा कि साल 20923 में खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई की चयनित एग्जीक्यूटिव समिति को भंग कर दिया था, इसके बाद भी ऐसा हो रहा है।

याचिका में किया फैसला सुनाने का अनुरोध

बता दें कि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और कई अन्य रेसलर्स ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली हाईकोर्ट में एक रिट याचिका भी दाखिल की थी। इसमें मांग की गई है कि डब्ल्यूएफआई के लिए फिर से चुनाव आयोजित कराए जाएं क्योंकि इसे दिसंबर 2023 में स्पोर्ट्स कोड का पालन करने के लिए अवैध घोषित कर दिया गया था। इस पर 24 मई को फैसला आना था लेकिन, अभी तक फैसला नहीं सुनाया गया है। इसे लेकर गुरुवार को भी याचिकाकर्ताओं ने अपने वकील के माध्यम से न्यायाधीश से फैसला सुनाने की तारीख तय कर का अनुरोध किया।

ये भी पढ़ें: हर‍ियाणा चुनाव में व‍िनेश फोगाट? राजनीत‍िक दलों में शुरू हुई रेस

ये भी पढ़ें: व‍िनेश को स‍िल्‍वर मेडल म‍िलेगा या नहीं? कब होगा भाग्‍य का फैसला

ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat के मुद्दे पर आखिर हेमा मालिनी क्यों हो रहीं ट्रोल?

HISTORY

Written By

Gaurav Pandey

First published on: Aug 08, 2024 07:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें