---विज्ञापन---

खेल

VHT 2025-26: विदर्भ ने कर्नाटक को हराकर फाइनल का कटाया टिकट, अमन मोखाडे बने असली हीरो

VHT 2025-26: 15 जनवरी को कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में विदर्भ ने शानदार प्रदर्शन किया और कर्नाटक को धूल चटाते हुए फाइनल में एंट्री मार ली. कर्नाटक की ओर से अमन मोखाडे ने शानदार बल्लेबाजी की.

Author Edited By : Alsaba Zaya
Updated: Jan 15, 2026 22:16
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सेमीफाइनल
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सेमीफाइनल

Vidarbha defeated Karnataka by 6 wickets: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का पहला सेमीफाइनल मैच कर्नाटक और विदर्भ के बीच खेला गया था. कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर नहीं बनाया, जिसके जवाब में विदर्भ ने शानदार खेल दिखाकर कर्नाटक को हरा दिया. इस जीत के साथ विदर्भ ने फाइनल का टिकट कटाया. विदर्भ की ओर से अमन मोखाडे ने शानदार शतकीय पारी खेलकर कर्नाटक की हवा निकाल दी.

कर्नाटक की औसतन बल्लेबाजी

कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 280 रन बनाए थे, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 10 गेंदों में 9 रन और देवदत्त पडिक्कल ने 19 गेंदों में 4 रन बनाए थे. इसके अलावा करुण नायर ने 90 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी. वहीं, कृष्णन जीत ने 53 गेंदों में 54 रन बनाए थे. इसके अलावा श्रेयस गोपाल ने 39 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: U19 World Cup 2026: पहले मैच में फ्लॉप होकर भी इतिहास रच गए Vaibhav Suryavanshi, नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

विदर्भ ने हासिल किया लक्ष्य

281 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे के फ्लॉप होने के बाद अमन मोखाडे ने 122 गेंदों में 138 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के अपने नाम किए थे. इसके अलावा ध्रुव शौरी ने भी 64 गेंदों में 47 रन बनाए थे. वहीं, रविकुमार समर्थ ने 69 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दमपर विदर्भ ने 46.2 ओवर में 284/4 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इस तरह विदर्भ ने फाइनल का टिकट कटा लिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 3rd ODI में नीतीश कुमार रेड्डी का प्लेइंग 11 से बाहर बैठना तय? कोच ने ही दे डाला बड़ा हिंट

ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन

विदर्भ की ओर से दर्शन नलकंडे ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 48 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा यश ठाकुर ने 9.4 ओवर में 2 विकेट लिए थे. वहीं, कर्नाटक की ओर से अभिलाश शेट्टी ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा विद्याधर पाटिल ने 1 विकेट लिए.

First published on: Jan 15, 2026 09:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.