Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ता जा रहा है। अभी तक दो टीमों के 2-2 मैच और दो टीमों का 1-1 मैच हुआ है। जबकि एक टीम का अभी तक कोई मैच नहीं हुआ है। इस टूर्नामेंट में देहरादून वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी, टीम को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब एक जीत के साथ ही देहरादून वॉरियर्स ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगाई है।
प्वाइंट टेबल में देहरादून वॉरियर्स की लंबी छलांग
टूर्नामेंट में देहरादून वॉरियर्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद दूसरे मैच में टीम ने शानदार कमबैक करते हुए जीत हासिल की थी। दूसरे मैच में देहरादून का मुकाबला नैनीताल के साथ हुआ था। इस मैच को देहरादून ने 37 रन से जीत लिया था। इस मैच में देहरादून ने 196 रनों विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में नैनीताल की टीम 159 रन ही बना सकी थी। अब इस एक जीत के साथ प्वाइंट टेबल में देहरादून वॉरियर्स लंबी छलांग लगाई है। देहरादून वॉरियर्स अब प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर आ गई है।
The Warriors are on a roll! 🔥
Nainital have lost half of their side, courtesy some tidy by Dehradun Warriors. 🙌#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/zWWftZlMnf
---विज्ञापन---— UPL T20 (@t20_upl) September 16, 2024
ये भी पढ़ें:- UPL 2024: देहरादून दबंग ने हासिल की सीजन की पहली जीत, संस्कार रावत ने 51 गेंदों पर खेली धमाकेदार पारी
दरअसल यूपीएल 2024 में देहरादून वॉरियर्स ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल देहरादून के 2 अंक हो गए हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
A powerful blitz that turbocharged his team! Dikshanshu Negi’s 15-ball 38-run cameo is our 𝙆𝙀𝙄 𝙂𝙖𝙢𝙚 𝘾𝙝𝙖𝙣𝙜𝙞𝙣𝙜 𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩 of the day! 🔥#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/UIDXkErtXY
— UPL T20 (@t20_upl) September 16, 2024
पिथौरागढ़ ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक मैच खेला है जिसमें उसको जीत हासिल हुई है। वहीं हरिद्वार की टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल 2 अंक के साथ टीम तीसरे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें:- UPL 2024: कौन हैं दीक्षांशु नेगी? 253.33 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, ताबड़तोड़ पारी से भरा रोमांच