Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 का आगाज हो गया है, जहां टूर्नामेंट के दूसरे मैच में पिथौरागढ़ हरिकेन ने हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास को चार विकेट से मात दी। पिथौरागढ़ की जीत के हीरो नीरज राठौर रहे, जिन्होंने 49 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके अलावा विजय शर्मा ने भी आखिरी ओवरों में 22 गेंदों पर ही 50 रन जड़कर टीम को जीत दिलाने में मदद की। उन्हें इस जोरदार पारी के लिए मैच का बेस्ट खिलाड़ी भी चुना गया।
हरिद्वार ने पहले खेलते हुए बनाए 195 रन
मैच में हरिद्वार ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने पिथौरागढ़ के खिलाफ निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान रवि कुमार समर्थ ने सिर्फ 39 गेंदों पर 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल रहे। उनके अलावा सौरभ चौहान ने सिर्फ 15 गेंदों पर 46 रन बनाए।
𝘼𝙣𝙤𝙩𝙝𝙚𝙧 𝙙𝙖𝙮, 𝙖𝙣𝙤𝙩𝙝𝙚𝙧 𝙘𝙧𝙖𝙘𝙠𝙞𝙣𝙜 𝙧𝙪𝙣 𝙘𝙝𝙖𝙨𝙚! 🎇
Pithoragarh Hurricanes gun down 196 to beat Haridwar Spring Elmas by four wickets and get off to a winning start! 🔥#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/LtsMlsK3Cn
---विज्ञापन---— UPL T20 (@t20_upl) September 16, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी RCB के टारगेट पर, एक तो दलीप ट्रॉफी का स्टार
सौरभ रावत ने खेली 31 रनों की पारी
पहले मैच में टीम को जीत दिलाने वाले सौरभ रावत ने आज 19 गेंदों पर तेजतर्रार 31 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। पिथौरागढ़ के लिए कप्तान आकाश मधवाल समेत पांच खिलाड़ियों ने एक-एक विकेट झटका। इसमें मधवाल के अलावा शिवम गुप्ता, रोहित डंगवाल, सन्नी कश्यप और आर्यन चौधरी का नाम शामिल है।
A power-packed innings! 🔥
For his unbeaten 22-ball 50, Vijay Sharma of the Pithoragarh Hurricanes is today’s 𝙆𝙀𝙄 𝙋𝙡𝙖𝙮𝙚𝙧 𝙤𝙛 𝙩𝙝𝙚 𝙈𝙖𝙩𝙘𝙝 👏#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/iyPAEsxbOX
— UPL T20 (@t20_upl) September 16, 2024
नीरज राठौर और विजय शर्मा की जोड़ी ने किया कमाल
हैदराबाद से मिले 196 रनों के टारगेट के जवाब में पिथौरागढ़ के लिए आदित्य नीठणी और हितेश नहुला ने पारी का आगाज किया। यहां आदित्य अपना खाता भी नहीं खोल सके और प्रशांत भाटी के शिकार बने। टीम ने 13 ओवरों में ही शुरुआती चार विकेट गंवा दिए थे और यहां से टीम की जीत मुश्किल नजर आ रही थी। लेकिन यहां से नीरज राठौर और विजय शर्मा ने टीम की जीत की आधारशिला रखी। दोनों की बैटिंग के दम पर पिथौरागढ़ ने 19.3 ओवरों में छह विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: UPL 2024 के पहले मैच इन 2 खिलाड़ियों ने बरपाया कोहराम, IPL में बरस सकता है पैसा