UPL 2025: उत्तराखंड में भी अब क्रिकेट का जोरदार रोमांच देखने को मिलेगा. 27 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें राज्य के कई खिलाड़ी अपना दम दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. उत्तराखंड प्रीमियर लीग का ये दूसरा सीजन है और इस बार 7 टीमें अपना जलवा बिखेरेंगी. इस लीग में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ राज्य के अनुभवी खिलाड़ी भी खेलेंगे. लीग में हर किसी की नजरें इस बार देहरादून वॉरियर्स के मयंक मिश्रा पर होगी. उन्होंने लीग के पिछले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था तो वहीं घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े भी कमाल के हैं.
पिछले सीजन मयंक ने मचाया था धमाल
मयंक मिश्रा उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में नैनीताल निंजास की तरफ से खेल रहे थे. उन्होंने टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने खेले 6 मैचों में 210 रन बनाए थे और वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल थे. इसी के साथ गेंदबाजी से भी धमाल मचाते हुए 8 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन एक मैच में 28 रन देकर 3 विकेट था. 34 साल के हो चुके मयंक पर इस बार भी हर किसी की नजरें होंगी.
घरेलू क्रिकेट में है कमाल का रिकॉर्ड
घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड की तरफ से खेलते हुए उनके आंकड़े बेहद ही शानदार हैं. साल 2018-19 में उन्होंने उत्तराखंड के लिए डेब्यू किया था. अब तक खेले 33 फर्स्ट क्लास मैचों में वो 116 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल भी हासिल किया है.
देहरादून वॉरियर्स का पूरा स्क्वाड
युवराज चौधरी (आइकॉन), संस्कार रावत, देवेन्द्र बोरा, मयंक मिश्रा, आंजनेय सूर्यवंशी, हर्ष राणा, सागर रावत, आदित्य रावत, रक्षित रोही, आदित्य नैथानी, समरथ सेमवाल, रितिक दुहून, योगेश कांडपाल, शिवम गुप्ता, प्रांजल सिंह रायकवाल, शौर्य प्रताप सिंह, हर्षित पालीवाल, नवीन कुमार सिंह.