UP T20 League 2024: यूपी टी-20 लीग का घमासान अब आखिरी पड़ाव पर है। अब तक लीग में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने अपनी चमक बिखेरी है। गेंदबाजों की बात की जाए तो यहां जीशान अंसारी सबसे सफल बॉलर साबित हुए हैं, जिन्होंने 11 मैचों में सबसे ज्यादा 23 विकेट झटके हैं। हालांकि वो गेंदबाजी में थोड़े महंगे साबित हुए हैं, जहां उन्होंने 7.9 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। आइए ऐसे में नजर डालते हैं लीग के उन गेंदबाजों पर, जिनका मौजूदा टूर्नामेंट में इकॉनमी रेट सबसे कम है।
अंकुर मलिक
इस लिस्ट में टॉप पर कानपुर सुपरस्टार्स के अंकुर मलिक हैं। हालांकि उन्होंने सिर्फ दो ओवर डाले हैं, लेकिन इसमें उनका इकॉनमी रेट दो का रहा है। अंकुर इस दौरान एक विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें:- ICC में जाने से पहले जय शाह ने दिया एक और बड़ा तोहफा, बदल जाएगी खिलाड़ियों की किस्मत
A close match between the Mavericks and the Falcons! After a valiant effort batting by Lucknow, Meerut makes it to the Grand Finale with a stunning win by 9 runs!
Ye hai #MahaSangramKaAakhriPadhaav! #CricketKaMahaSangram — Watch live for free on @JioCinema and @Sports18. 📺… pic.twitter.com/WeDXF8kjyL
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 11, 2024
यशोवर्धन सिंह
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काशी रुद्रास के यशोवर्धन सिंह हैं। यशोवर्धन ने इस लीग के 11 मैच खेले और छह ओवर डालकर तीन विकेट लिए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.5 का रहा, वहीं स्ट्राइक रेट 12 का रहा।
ये भी पढ़ें:- ENG vs AUS: इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने को तैयार धाकड़ खिलाड़ी, टी20 में मचाएगा तहलका
मोहम्मद शोएब
नोएडा सुपर किंग्स के मोहम्मद शोएब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्हें इस टूर्नामेंट में बस दो मैच ही खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 4.71 की इकॉनमी रेट से चार विकेट झटक लिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 10.5 जबकि एवरेज 8.25 का रहा।
ये भी पढ़ें:– विश्व कप में टीम इंडिया को इस कोच ने दी थी SEX करने की सलाह, हुआ बड़ा खुलासा